मौसम विज्ञानी डॉ. जेपी तिवारी ने बताया कि सुलतानपुर, राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में अभी मौसम बदलने की संभावना है। गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने और बरसात होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि यह प्री मानसून बारिश नहीं है। ऐसा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने और समुद्र में उथल- पुथल होने के कारण हो रहा है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि गुरुवार को आसमान में बदली छाए रहेगी। इस दौरान कहीं कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।