राहत मिलने की उम्मीद यूपी सहित देश के बड़े हिस्से में भीषण गर्मी का कहर जारी है। होली के बाद तो गर्मी तेजी के साथ बढ़ी। इस बार जल्दी ही गर्मी और लू का कहर देखने को मिला है। पर अब गर्मी से राहत मिल सकती है। मौसम विभाग का अनुमान है कि, इस बार मॉनसून थोड़ा पहले ही आ सकता है। इस मानसून से दिल्ली, यूपी, पंजाब, हरियाणा, बिहार, मध्य प्रदेश, झारखंड, बंगाल समेत राज्यों को राहत मिलेगी।
यह भी पढ़ें
मौसम विभाग की चेतावनी अगले 24 घंटों में धूल भरी आंधी संग तेज बारिश
15 मई के आस-पास केरल में मानसून की दस्तक आईआईटीएम के टॉप एक्सपर्ट ने कहा, ‘5 मई से 1 जून तक का जो अनुमान लगाया गया है, उसके अनुसार 15 मई के बाद किसी भी वक्त केरल के तटीय इलाकों में मॉनसून आ सकता है। इससे पहले 28 अप्रैल को भी जो अनुमान जारी किया गया था, उसमें केरल में 19 से 25 अप्रैल के बीच बारिश आने की बात कही गई थी।’ इससे साफ है कि इस साल मॉनसून हर साल की तुलना में पहले ही आ सकता है। आमतौर पर देश में मॉनसून सीजन की शुरुआत 1 जून से होती रही है, जबकि 15 से 20 जून के बीच उत्तर भारत के राज्यों में बारिश का सीजन शुरू होता है। यह भी पढ़ें