ये भी पढ़ें- 10 जुलाई से पूरे यूपी में सक्रिय होगा मानसून, अगले 48 घंटों में इन जिलों में होगी बारिश नौ जुलाई से सक्रिय होगा मॉनसून- यूपी में कई जिलों में अगले दो दिनों तक रुक-रुक कर हल्की बारिश होगी। लेकिन गर्मी से ज्यादा राहत नहीं मिलेगी। मौसम विभाग के अनुसार, नौ जुलाई को पूरे प्रदेश में मॉनसून सक्रिय होगा। लखनऊ में उसके बाद लगातार कई दिनों तक बारिश का अनुमान है। अधिकतम तापमान करीब 33 के करीब दर्ज होगा। फिलहाल मंगलवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 9 डिग्री अधिक 39 डिग्री, तो न्यूनतम 27.5 डिग्री रहा। यह सामान्य से 1.2 डिग्री अधिक था।