इन जिलों में बिजली गिरने की संभावना बारिश के साथ तेज हवा और बिजली गिरने का भी खतरा रहेगा। मौसम विभाग ने बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, आंबेडकर नगर, संत कबीर नगर, आजमगढ़, बलिया, गाजीपुर, देवरिया, कुशीनगर और गोरखपुर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। उधर राजधानी लखनऊ में भी बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होगी।
औसत से ज्यादा हुई बारिश इस बार औसत से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है। मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने कहा कि यह पूर्वानुमान था कि मानसून की शुरुआत में अनुमान से ज्यादा पानी गिरेगा। लेकिन इतना पानी बरसेगा, इसकी संभावना नहीं थी। 12 जून को पूर्वी यूपी से सक्रिय हुआ मानसून अगले दिन 13 जून तक पश्चिमी यूपी तक पहुंचा। मौसम वैज्ञानिकों ने अनुमान लगाया था कि पहले हफ्ते में 40.5 मिमी बारिश होगी, लेकिन इसका 176 प्रतिशत ज्यादा बरसात हो चुकी है। रविवार 15 जून तक प्रदेश में 111.9 मिमी बरसात हो चुकी है।