लखनऊ

UP Weather Updates : इंतजार खत्म! यूपी में जल्द होगी झमाझम बारिश, जानें- क्या है मौसम विभाग का अलर्ट

Monsoon 2021 heavy rain alert by Mausam Vibhag- मौसम वैज्ञानिकों ने एक जुलाई से पूरे उत्तर प्रदेश में जोरदार बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है

लखनऊJun 29, 2021 / 06:45 pm

Hariom Dwivedi

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. Monsoon 2021 heavy rain alert by Mausam Vibhag- राजधानी लखनऊ सहित पूरे उत्तर प्रदेश में मानसून की रफ्तार सुस्त है। बदलों की आवाजाही के बीच भयंकर गर्मी पड़ रही है। चिपचिपाती गर्मी से लोग परेशान हैं। प्रदेश के कुछ हिस्सों में थोड़ी देर के लिए भले ही तेज बारिश हो जाती है, लेकिन फिर गर्मी परेशान करने लगती है। लखनऊ में सुबह से ही भयंकर गर्मी पड़ रही है, जिसके चलते पारा 35 डिग्री सेल्सियस को भी पार कर गया है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अभी मौसम में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है, लेकिन एक जुलाई के बाद मानसून रफ्तार पकड़ेगा। जिसके बाद पूरे प्रदेश में भारी बारिश होगी।
यह भी पढ़ें

लखनऊ में तेज बारिश से उफनाया नाला, बहा ले गया सभासद की कार



अभी सुस्त है मानसून की रफ्तार
लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि अभी मानसून की रफ्तार धीमी है, लेकिन जल्द ही पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश होगी। उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में मानसून की धमाकेदार एंट्री हुई थी, लेकिन जून के आखिर तक आते-आते मानसून सुस्त पड़ गया। इस बीच भले ही धूम नहीं निकली, लेकिन उमस भरी गर्मी ने पसीना निकाल लिाय। मंगलवार को उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में 30 डिग्री सेल्सियस के पास तापमान रिकॉर्ड किया गया। इस बीच कई जिलों में हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि एक जुलाई से मानसून फिर रफ्तार पकड़ेगा और पूरे यूपी में झमाझम बारिश होगी।
यह भी पढ़ें

मानसून को फिर नहीं पढ़ पाया मौसम विभाग, समय से पहले दी दस्तक, इस साल जमकर होगी बारिश



वीडियो में देखें- लखनऊ की बारिश में जब बह गई सभासद की कार…

Hindi News / Lucknow / UP Weather Updates : इंतजार खत्म! यूपी में जल्द होगी झमाझम बारिश, जानें- क्या है मौसम विभाग का अलर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.