आर्यन कार्डियोलॉजिस्ट बनना चाहते है। आर्यन ने कभी कोचिंग नहीं की अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार और स्कूल को देते आर्यन का कहना है उन्होंने यह सफलता अपने टीचर्स के द्वारा बताए रास्ते सेल्फ स्टडी से हासिल की है।
देश में किया नाम, परिवार को दी खुशी बता दें छात्र मो आर्यन तारिक ने आईएससी 12 वीं की परीक्षा में 99.75% अर्जित कर देश भर में टॉप किया है। वहीं छात्रा अर्पिता सिंह और आयशा खान ने 99.50 अंक प्राप्त कर देश में दूसरा स्थान अर्जित किया है। ICSE बोर्ड के 10वीं में करीब 98.94 प्रतिशत और ISC के 12वीं में करीब 96.93 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। दरअसल, काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने रविवार को 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया है।