scriptसुप्रीम कोर्ट का आदेश मुख्तार अंसारी को यूपी जेल भेजे पंजाब सरकार, यूपी में ही चलेंगे मुकदमे | MLA Mukhtar Ansari Will be Shifted in UP Jail from Punjab By SC Order | Patrika News
लखनऊ

सुप्रीम कोर्ट का आदेश मुख्तार अंसारी को यूपी जेल भेजे पंजाब सरकार, यूपी में ही चलेंगे मुकदमे

यूपी सरकार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने दो सप्ताह में पंजाब से यूपी की जेल में शिफ्ट करने को कहा
यूपी में दर्ज सभी केस की सुनवाई दिल्ली शिफ्ट करने की मुख्तार अंसारी की याचिका सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज

लखनऊMar 27, 2021 / 01:40 pm

रफतउद्दीन फरीद

Mukhtar Ansari

मुख्तार अंसारी

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

लखनऊ. खराब सेहत का हवाला देकर मुख्तार अंसारी को यूपी में पेशी पर आने से रोकने में जुटी पंजाब सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा झटका दिया है। सुपीम कोर्ट ने यूपी सरकार की याचिका पर फैसला सुनाते हुए मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश की जेल में ट्रांसफर करने का आदेश दिया है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने मुख्तार अंसारी की ओर से अपने सभी मामलों को यूपी से बाहर दिल्ली ट्रांसफर करने की याचिका भी खारिज कर दी। मुख्तार अंसारी की ओर से यूपी में अपनी जान का खतरा जताया गया था। हालांकि कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को मिली मेडिकल सुविधा का ध्यान रखने को कहा है। बताते चलें कि मुख्तार अंसारी के खिलाफ 19 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें से 10 गंभीर बताए जाते हैं।

 

यूपी की योगी सरकार ने प्रदेश में बाहुबली, माफिया और गैंगस्टर समेत अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन नेस्तनाबूद चला रखा है। इसके तहत ऐसे लोगों पर कार्रवाई के साथ उनके खिलाफ दर्ज मुकदमों की सुनवाई तेजी से की जा रही है। मुख्तार अंसारी के खिलाफ भी उत्तर प्रदेश में हत्या के प्रयास, षड़्यंत्र रचने, धोखाधड़ी और गैंगस्टर एक्ट व गलत तरीके से संपत्ति बनाने के मामले दर्ज हैं।


मुख्तार अंसारी पर सबसे अधिक मामले पूर्वांचल के जिलों गाजीपुर, वाराणसी, मऊ, आजमगढ़ जिलों में हैं। इनमें से चार मामलों में आरोप पत्र दाखिल किये जाने हैं। 21 जनवरी 2019 से पंजाब के रोपड़ जेल में बंद मुख्तार अंसारी तब से वहीं हैं। इधर यूपी में मुकदमों की तेजी से पैरवी के चलते कई कई बार मुख्तार को कोर्ट में पेश करने की जरूरत भी पड़ी, पर पंजाब सरकार ने सेहत का हवाला देकर मुख्तार को यूपी नहीं आने दिया।


मुख्तार अंसारी 27 महीने से से मुख्तार अंसारी रोपड़ जेल में बंद हैं और आदालत में पेश नहीं हुए। कहा जाता है कि सेहत का हवाला देकर 54 बार तारीखें टाली हैं। वहां का जेल प्रशासन लगातार मुख्तार के गंभीर बीमारियों से पीड़ित होने का दावा करता रहा है। इस बीच यूपी में मुकदमों में मुख्तार अंसरी को पेश करने के लिये यूपी पुलिस दो साल में मुख्तार को लिये बगैर आठ बार पंजाब से खाली हाथ लौट चुकी है।


विकास दुबे के इनकाउंटर के बाद मुख्तार को भी अपने इनकाउंटर का भय सताने लगा। उन्होंने इसकी आशंका जताते हुए पंजाब सरकार से उन्हें यूपी को न सौंपने की गुहार तक लगा डाली। पर यूपी सरकार पंजाब सरकार के इस रवैये के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई। उसकी याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस अशोक भूषण और आरएस रेड्डी की बेंच ने मुख्तार अंसारी को पंजाब से यूपी की जेल में शिफ्ट करने का आदेश दिया है। हालांकि याचिका का पंजाब सरकार की ओर से विरोध किया गया था और मुख्तार अंसारी भी अपनी जान का खतरा जताते हुए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे पर उच्चतम न्यायाल में उनके दावे ठहर नहीं सके। माना जा रहा है कि दो सप्ताह के भीतर मुख्तार अंसारी एक बार फिर यूपी के बांदा जेल में शिफ्ट किये जाएंगे। पंजाब जाने के पहले भी मुख्तार बांदाज जेल में ही थे।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7zt5il

Hindi News / Lucknow / सुप्रीम कोर्ट का आदेश मुख्तार अंसारी को यूपी जेल भेजे पंजाब सरकार, यूपी में ही चलेंगे मुकदमे

ट्रेंडिंग वीडियो