उन्नाव रेप पीड़िता एक्सीडेंट कांड (Unnao Rape Victim Accident Case) को लेकर सोमवार को राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ था। समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद प्रोफेसर रामगोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) ने उच्च सदन में मामले को जोरदार तरीके से उठाया। सभापति वेंकैया नायडू के आश्वासन के बाद वह माने। सभापति ने कहा कि यह बेहद गंभीर मामला है। प्रकरण में गृहमंत्री संज्ञान लेंगे। मंगलवार को लोकसभा में भी उन्नाव मामले की गूंज सुनाई दी।
यह भी पढ़ें
उन्नाव मामले पर राज्यसभा में हंगामा, रामगोपाल यादव ने नियम 267 का दिया नोटिस, कर दी बड़ी मांग
प्रियंका गांधी के सवाल
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने सोमवार को ट्वीट करते हुए भारतीय जनता पार्टी से पूछा कि विधायक सेंगर को अब तक पार्टी से क्यों नहीं निकाला गया? उन पर बलात्कार का मामला तो दर्ज था ही, अब हत्या और हत्या के प्रयास का केस भी दर्ज हो गया। भाजपा किस बात का इंतजार कर रही है। वहीं, समाजवादी पार्टी के एमएलसी सुनील सिंह साजन ने कहा कि कुलदीप सेंगर सरकार के सबसे चहेते विधायक हैं। इसलिए सरकार इन्हें बचा रही है।
बीजेपी ने किया ख़ारिज
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) ने विपक्ष के आरोपों को नकारते हुए कहा कि मामले में सरकार ने एक्शन लिया है। मामले की पहले से ही सीबीआई जांच हो रही है। विधायक कुलदीप सेंगर जेल में हैं।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) ने विपक्ष के आरोपों को नकारते हुए कहा कि मामले में सरकार ने एक्शन लिया है। मामले की पहले से ही सीबीआई जांच हो रही है। विधायक कुलदीप सेंगर जेल में हैं।