एडीसीपी पूर्वी सै. अली अब्बास ने बताया कि इन्दिरा नहर रेगुलेटर में शनिवार दोपहर प्रेमी युगल का दुपट्टे से बंधा शव उतराता पाया गया। छात्रा आठवीं, छात्र कक्षा नौ में पढ़ता था। रविवार को बाराबंकी बड्डूपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे दोनों के परिवारों ने शव की शिनाख्त की।
यह भी पढ़ें
लखनऊ में रिश्वत नहीं दी तो युवक को पुलिस चौकी में रॉड से पीटा, दरोगा-सिपाही सस्पेंड
पुलिस का कहना है कि दोनों एक ही दुपट्टे से हुए थे। उधर, बड्डूपुर कोतवाली में किशोरी के परिवार ने बेटी को बहलाकर ले जाने की धारा में मुकदमा दर्ज कराया था। 19 अप्रैल को किशोर तो 20 को किशोरी ने छोड़ा था घरएडीसीपी पूर्वी सै. अली अब्बास ने बताया कि बाराबंकी के बड्डूपुर थाना क्षेत्र निवासी 15 वर्षीय किशोरी आठवीं की छात्रा थी। 20 अप्रैल की सुबह किशोरी लापता हो गई। छानबीन पर पता चला कि 19 अप्रैल की शाम से गांव में रहने वाला 16 वर्षीय नौवीं का छात्र भी गायब है।
यह जानकारी पर पिता ने थाने में किशोर के खिलाफ बेटी को बहला कर ले जाने की धारा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एडीसीपी के मुताबिक किशोर-किशोरी की कमर में एक दुपट्टा बंधा था। अंदेशा है कि किशोर-किशोरी एक साथ नहर में कूदे थे।
यह भी पढ़ें
सूने घर में दस साल के बच्चे ने लगा ली फांसी, कारण जानकर हैरान होंगे आप
डेढ़ साल से दोनों का चल रहा था प्रेम प्रसंगकिशोर और किशोरी डेढ़ साल से सम्पर्क में थे। इसकी जानकारी परिवार वालों को हो गई थी। किशोरी के परिवार ने उसे किशोर से बात करने से मना किया था। मगर दोनों छिपकर मिलते रहे।
इंस्पेक्टर बीबीडी विनय सरोज ने बताया कि बड्डूपुर थाने में पहले से मुकदमा दर्ज है। ऐसे में विवेचना बड्डूपुर थाना पुलिस करेगी। किशोर और किशोरी के परिवार ने बीबीडी पुलिस को तहरीर नहीं दी है। रविवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किशोर-किशोरी की मौत नहर में डूबने से होने की बात सामने आई है।