लखनऊ

यूपी में लॉकडाउन लगेगा या नहीं? मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने दिया बड़ा बयान

उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच योगी सरकार के प्रवक्ता व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने लॉकडाउन को कही यह बात

लखनऊMar 30, 2021 / 03:55 pm

Hariom Dwivedi

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर तेज होती नजर आ रही है। लगातार कोरोना के मामलों में हो रहे इजाफे ने लोगों में डर बिठा दिया है। लोग सहमे हैं कि कहीं फिर से लॉकडाउन जैसी स्थिति का सामना तो नहीं करना पड़ेगा। इस बीच उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने लॉकडाउन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने माना कि यूपी में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है, लेकिन अभी लॉकडाउन जैसी स्थिति नहीं हैं।
मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि कोविड-19 को लेकर हम पूरी तरह से सतर्क हैं। लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, एयरपोर्ट सभी स्थानों पर रैंडम चेकिंग की जा रही है। लोगों से भी कोविड गाइडलान को पालन करने की अपील की जा रही है। उन्होंने कहा कि हम कार्रवाई नहीं करना चाहते लेकिन जो लोग अभी भी कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं, मजबूरन उनके खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ेगी। मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि पहले फेज की अपेक्षा इस बार हम ज्यादा तैयार हैं। हमारे पास सुविधाएं पूरी हैं। कोविड-19 हॉस्पिटल, एल1 हॉस्पिटल हो या एल2 हॉस्पिटल हैं। कंट्रोल रूम हैं। सभी को एक्टिव किया गया है।
यह भी पढ़ें

यूपी में फिर बढ़ने लगा कोरोना का खतरा, अब मंत्री गिरीश चंद्र यादव कोरोना पॉजिटिव



Hindi News / Lucknow / यूपी में लॉकडाउन लगेगा या नहीं? मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने दिया बड़ा बयान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.