Siddhartha University के कुलपति प्रोफेसर सुरेंद्र दुबे ने कहा कि मनोविज्ञान में करीब 150 आवेदन आए थे। मेरिट के आधार पर 10 आवेदकों का चयन किया गया। इसमें अरुण कुमार पुत्र अयोध्या प्रसाद भी थे। इन्हीं 10 का इंटरव्यू हुआ तो अरुण दूसरे स्थान पर रहे। इंटरव्यू, एकेडमिक व अन्य अंकों को जोड़ने पर अरुण पहले स्थान पर आ गए। इस वजह से इनका चयन हुआ है। किसी भी तरह की सिफारिश आने की बात का खंडन करते हुए प्रोफेसर ने कहा कि इंटरव्यू की वीडियो रिकार्डिंग उपलब्ध है। कहा कि अगर कोई एजेंसी जांच भी करना चाहती है तो वह उसके लिए तैयार है। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के कुलपति ने कहा कि अरुण द्विवेदी के सभी शैक्षिक प्रमाण पत्र सही थे। ईडब्ल्यूएस का प्रमाणपत्र प्रशासन जारी करता है। लेकिन, अगर उनका ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र फर्जी होगा तो निश्चित ही वह दंड के भागी होंगे।
मनोविज्ञान में दो पद थे खालीसिद्धार्थ विश्वविद्यालय में मनोविज्ञान विभाग (Psychology Department) में असिस्टेंट प्रोफेसर के 2 पद खाले थे। इसमें से एक पद ओबीसी कैटेगरी के लिए आरक्षित था तो दूसरा पद आर्थिक रूप से गरीब सामान्य वर्ग के लिए। मंत्री के भाई का चयन गरीब सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित पद पर हुआ है और उन्हें गृह जनपद सिद्धार्थनगर भी दिया गया है।