ये है चयन प्रक्रिया अभ्यर्थियों का चयन प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के आधार पर होगा। वहीं प्रारंभिक परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगी। जिसके मुताबिक प्रत्येक गलत प्रश्न पर एक तिहाई अंक काटे जाएंगे। इन पदों के लिए इंटरव्यू आयोजित नहीं किया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा में पदों की संख्या से 15 गुना अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
यह भी पढ़े –
नोएडावासियों के लिए खुशखबरी, अब आसमान से कर सकेंगे अपने शहर का दीदार, मिलने जा रही ये बड़ी सुविधा ये है योग्यता अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) के लिए आवेदक के पास किसी मान्य संस्था से खनन अभियंत्रण में डिप्लोमा होना आवश्यक है।
उम्र सीमा अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष हो सकती है। उम्र की गणना एक जुलाई 2022 के आधार पर की जाएगी। हालांकि सरकार के नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग को उम्र में छूट का प्रावधान दिया जाएगा।
यह भी पढ़े –
हाउस टैक्स की मार के बाद गाजियाबाद में बढ़ा पार्किंग शुल्क, जानें अब कितना देना होगा किराया ये होगी सैलरी खान निरीक्षक के पद समूह ‘ग’ के लिए होने वाली भर्ती परीक्षा में चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को पे मैट्रिक्स लेवल-7 के अनुसार भुगतान किया जाएगा। ऐसे में अभ्यर्थियों को 44900 से 142400 रुपये सैलरी के रूप में मिलेंगे।