मार्च 121 साल में दूसरा सबसे गर्म महीना मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, मार्च 2022 में पड़ी गर्मी ने यूपी में बीते 121 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वर्ष 1901 के बाद मार्च का महीना दूसरा सबसे गर्म महीना दर्ज किया गया है। मार्च माह में बारिश न होने का रिकॉर्ड भी दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि बीते 114 साल में मार्च माह में 10 मिमी. से भी कम बारिश हुई।
यह भी पढ़ें
यूपी के कई जिलों में चार अप्रैल तक हीट वेव का मौसम अलर्ट, आगरा यूपी का सबसे गर्म शहर
आने वाले 10 दिन यूपी में बारिश शून्य मौसम विभाग अलर्ट के अनुसार, आने वाले 10 दिन यूपी में बारिश शून्य है। इससे तपिश और बढ़ने के प्रबल आसार बने हुए हैं। मौसम विज्ञानियों ने बताया कि, नम हवाओं के बहने से पूर्वी यूपी के लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, जौनपुर, भदोही, गोरखपुर, मिर्जापुर, कुशीनगर, देवरिया में गर्मी से दिन और रात में कुछ राहत रहेगी। यह भी पढ़ें