लखनऊ

मौसम विभाग की भविष्यवाणी, ओले और बारिश मचाएगी तबाही; घने कोहरे का अलर्ट

लखनऊ में कल तक मौसम बदलेगा। घना कोहरा और ठंड की चेतावनी बरकरार है। लखनऊ के आसपास जिलों में अलर्ट किया गया है। बुंदेलखंड और पश्चिमी यूपी में बारिश के आसार हैं।

लखनऊJan 08, 2024 / 05:26 pm

Ritesh Singh

IMD Lucknow radar

यूपी के ज्यादातर इलाकों में रविवार यानी 8 जनवरी को पारे में गिरावट दर्ज की गई है। कई क्षेत्रों में पारा 5 डिग्री के आसपास पारा लुढ़क जाएगा। गलन और कोहरे से लोग परेशान रहेंगे। मौसम वैज्ञानिक ने सोमवार रात यानी 8 जनवरी को लखनऊ, बुंदेलखंड और पश्चिमी यूपी के इलाकों में बारिश की संभावना जताई है। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 8 जनवरी की रात से प्रदेश के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हो सकती है। 9 जनवरी को लखनऊ सहित मध्य यूपी में हल्की बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार उरई में न्यूनतम तापमान सबसे कर रहा। रविवार को 10.2 डिग्री की अपेक्षा तापमान में 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। बरेली, शाहजहांपुर, नजीबाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़, मथुरा, पीलीभीत और अमेठी में पारा 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा।
कई जगह धूप खिलने की वजह से लोगों को राहत महसूस हुई्र। पारा 20 डिग्री से ऊपर तक पहुंच गया। कानपुर, गोरखपुर, वाराणसी, बलिया, चुर्क, बहराइच, प्रयागराज, लखनऊ, सुल्तानपुर, अयोध्या, फुरसतगंज और हमीरपुर में पारा 21 से 22 डिग्री के आसपास रहा।
7 जनवरी को आगरा और गोरखपुर में घना कोहरा छाया रहा। दृश्यता शून्य तक पहुंच गई। बरेली में 40 डिग्री सेल्सियस, कुशीनगर में 50 , बहराइच और बिजनौर में 100 मीटर तक दृश्यत दर्ज हुई। लखनऊ में 400 मीटर दृश्यता रहा। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि अभी कोहरा रहेगा। अभी कोहरे से राहत नहीं मिलेगी।
यहां कोहरे का रहेगा कहर
मुजफ्फरनगर, बागपत, शामली, रामपुर, बरेली, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद, सहारनपुर में अत्यधिक घना कोहरा हो सकता है। बहराइच, लखीमपुर खीरी, श्रावस्ती,सीतापुर, हरदोई, कानपुर, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, अंबेडकरनगर, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, बांदा, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, अमरोहा, औरैया, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदासनगर, आजमगढ़, मऊ, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर में कोहरे को लेकर अलर्ट किया गया है।

Hindi News / Lucknow / मौसम विभाग की भविष्यवाणी, ओले और बारिश मचाएगी तबाही; घने कोहरे का अलर्ट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.