लखनऊ

Mentha Oil Rate Mentha Oil Price Today : नये साल पर मेंथा ऑयल निवेशकों की लगी लॉटरी खुशी से कहा happy new year, जानें-आज का Mint Oil Price

Mentha Oil Rate Mentha Oil Price : और आखिकार दिसम्बर माह में 1000 रुपए ऑयल रेट पहुंचने की भविष्यवाणी सही होगी। एक जनवरी 2022 को Mentha Oil Rate Today 1006.50 रुपए प्रति किग्रा है। नए साल के पहले दिन निवशेकों को मुनाफा ही मुनाफा रहा। एक जनवरी 2022 को Mentha Oil Rate Today 1006.50 रुपए प्रति किग्रा था। जानें Mentha Oil Rate Today

लखनऊJan 01, 2022 / 08:25 am

Sanjay Kumar Srivastava

Mentha Oil Rate Mentha Oil Price : मेंथा आयल में जबरदस्त तेजी निवेशकों के चेहरे खिले, जानें- Today Mint Oil Price

लखनऊ. Mentha Oil Rate Mentha Oil Price Today (1 january 2022) आखिरकार कमोडिटी एक्सपर्ट की भविष्यवाणी सही साबित हुई। नया साल 2022 के पहले ही दिन मेंथा निवेशकों की लॉटरी लग गई। और जमकर मुनाफा कटा। MCX में 1 जनवरी को Mentha Oil Rate Today 1006.50 रुपए प्रति किग्रा है। एक ही दिन में 14.40 रुपए प्रति किग्रा की भारी बढ़ोत्तरी हुई। 30 दिसम्बर को Mentha Oil Rate 992.10 रुपए प्रति किग्रा था। कमोडिटी एक्सपर्ट का कहना है कि नया साल मेंथा आयल निवेशकों के चेहरे पर मुस्कान लाने वाला है। 15 जनवरी तक मेंथा आयल का रेट 1400 रुपए प्रति किग्रा होने की उम्मीद है। निवशेक जमकर बैठे रहें मुनाफे शुरुआत हो गई है। पैसों से अपनी तिजोरी भरें।
मेंथा ऑयल रेट में लगातार बदलाव – सुबह से शाम में Mentha Oil Price में लगातार बदलाव होता रहता है। कमोडिटी एक्सपर्ट का कहना है कि, मेंथा ऑयल (Mentha Oil) के एक्सपोर्ट डिमांड में रफ्तार देखने को मिल रही है। इसलिए निवेशक इसमें बने रह सकते हैं।
दवा कम्पनियों में मेंथा ऑयल की भारी डिमांड – मेंथा ऑयल का इस्तेमाल फार्मा और एफएमसीजी इंडस्ट्री में होता हैै दवाइयों के अलावा यह साबुन, सैनिटाइजर और कफ सीरप बनाने में इस्तेमाल होता है। पान मसाला उद्योग में भी इस्तेमाल होता है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट के साथ ही घरेलू बाजार में भी मेंथा ऑयल की डिमांड ने रफ्तार पकड़ ली है।
यह भी पढ़ें

समय पूर्व बारिश से यूपी के मेंथा किसान बर्बाद, एक बीघे में दस किलो तेल निकलना मुश्किल

Mentha Oil Rate का नया टारगेट 1400 रुपए किग्रा – नए साल 2022 के पहले ही दिन Mentha Oil नई ऊंचाइयां छू रहा है। कमोडिटी एक्सपर्ट का मानना है कि बस इधर आपने गंगा स्नान किया उधर आपके उपर धन की वर्षा होने लगेगी। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि, 15 जनवरी तक Mentha Oil के Rate 1500 प्रति किलोग्राम पहुंच जाएंगे। बस धैर्य के साथ रहना है। happy new year 2022…
Mentha Oil Price Mentha Oil Rate Today (1 january 2022) – MCX में 1 जनवरी को Mentha Oil Rate Today 1006.50 रुपए प्रति किग्रा है। रेट धीरे धीरे अपनी रफ्तार तेज कर रहे हैं।
देश में 90 फीसदी पिपरमेंट की खेती – देश में 90 फीसदी पिपरमेंट की खेती यूपी में होती है। यूपी मेंथा ऑयल का सबसे बड़ा उत्पादक भी है। बाराबंकी समेत पूर्वांचल के कई जिलों में नकदी फसल के रूप में पिपरमेंट की खेती होती है।
एक बीघा में 25 किलो तेल – एक बीघा मेंथा की फसल लगाने में पांच-छह हजार रुपए का खर्च आता है। एक बीघा में करीब तीन टंकी मेंथा निकलता है। इससे 20 से 25 किलो मेंथा ऑयल निकल आता है।
यह भी पढ़ें

Mentha Oil Rate Mentha Oil Price Today : मेंथा ऑयल रेट की भविष्यवाणी हो सकती है सच, जानें-आज का Mint Oil Price

जनवरी 2022 में Mentha Oil Rate –

30 दिसम्बर – 992.10 रुपए प्रति किलोग्राम
29 दिसम्बर – 992.10 रुपए प्रति किलोग्राम
28 दिसम्बर – 992.10 रुपए प्रति किलोग्राम
27 दिसम्बर – 979.00 रुपए प्रति किलोग्राम
26 दिसम्बर – 971.00 रुपए प्रति किलोग्राम
25 दिसम्बर – 975.00 रुपए प्रति किलोग्राम।

Hindi News / Lucknow / Mentha Oil Rate Mentha Oil Price Today : नये साल पर मेंथा ऑयल निवेशकों की लगी लॉटरी खुशी से कहा happy new year, जानें-आज का Mint Oil Price

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.