यूपी तक फैला नशीली दवाओं का जाल
हर्बल उत्पाद बनाने की आड़ में नशे का काला कारोबार करने वाला फैक्ट्री मालिक संजय कुमार सेलाकुई की एक फैक्ट्री में काम कर चुका था, जिसका मालिक फैक्ट्री में अवैध रूप से नशे के इस्तेमाल के लिए दवा बनाता था। इसके चलते संजय को इन दवाइयों की सप्लाई चेन और डिमांड की भी पूरी जानकारी थी। तीन साल पहले सेलाकुई की फैक्ट्री के मालिक उस्मान को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद उस्मान की फैक्ट्री बंद हो गई और संजय ने मौका भुनाते हुए सहसपुर क्षेत्र में अपनी फैक्ट्री शुरू कर दी। देहरादून से संचालित नशीली दवाओं की चेन यूपी तक फैली हुई है। ये भी पढ़ें-
Electricity Rates:40%महंगी हो सकती है बिजली, ये बड़ी वजह आई सामने तीन आरोपी गिरफ्तार
फैक्ट्री में छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद होने से हड़कंप मच गया। एसएसपी के मुताबिक पुलिस ने फैक्ट्री मालिक संजय पुत्र सहेन्दर सिंह निवासी ग्राम मुसकीपुर, बड़गांव, सहारनपुर, हाल निवासी टीचर कॉलोनी, सहसपुर, शिवकुमार पुत्र राजवीर सिंह निवासी मुसकीपुर, बड़गांव, सहारनपुर, हाल निवासी प्रगति विहार, सेलाकुई और रहमान पुत्र शोएब खान निवासी ग्राम भूसी, साहबगंज, चंदौली, उत्तर प्रदेश, हाल निवासी परवल उम्मेदपुर, प्रेमनगर को गिरफ्तार कर लिया।पूछताछ में हरिद्वार के ऋषभ जैन और कन्हैया लाल पुत्र मोरमुकुट सिंह निवासी चायबाग, अंबीवाला, हाल निवास प्रगति विहार, सेलाकुई के नाम भी सामने आए जो फरार हैं।