scriptलखनऊ के SGPGI में रोबोट ने किया ऑपरेशन, बिना गले में कट लगाए निकाली थायराइड कैंसर की गांठ | Medical robot used to remove thyroid cancer from patient in Lucknow | Patrika News
लखनऊ

लखनऊ के SGPGI में रोबोट ने किया ऑपरेशन, बिना गले में कट लगाए निकाली थायराइड कैंसर की गांठ

लड़की ने प्रयागराज में कमला नेहरू अस्पताल में दिखाया। उसके गले में गांठ बढ़ चुकी थी। उसे SGPGI रेफर कर दिया।

लखनऊJan 15, 2023 / 03:04 pm

Priyanka Dagar

hospitalll.jpg
प्रयागराज में रहने वाली 21 साल की लड़की के गले में थायरॉइड की गांठ थी। गांठ बढ़ती ही जा रही थी। लड़की के परिवार ने उसे प्रयागराज के कमला नेहरू अस्पताल में दिखाया। लड़की के कुछ टेस्ट हुए। डॉक्टर्स ने बताया, “गांठ बहुत बढ़ चुकी है और गांठ में कैंसर है। इसका बिना गले में चीरा लगाए ऑपरेशन नहीं हो पाएगा।”
चीरे और टांके से डर गया था परिवार
सर्जरी के बाद गले पर चीरे और टांके की बात सुनकर परिवार डर गया। परिवार ने डॉक्टर को बताया, “हम नहीं चाहते थे कि हमारी बेटी के गले पर ऑपरेशन के बाद कोई भी निशान हो। हमारी बेटी की उम्र बस 21 साल है उसकी शादी नहीं हुई है। आगे जाकर उसे और हमे कई दिक्कतें हो सकती है।”
लड़की को था पैपिलरी थायरॉइड कैंसर
परिवार की चिंता सुनकर कमला नेहरू अस्पताल के डॉक्टर्स ने लड़की को SGPGI यानी संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज हॉस्पिटल में रोबोटिक थायराइड सर्जन डॉक्टर ज्ञान चंद के पास रेफर कर दिया।
डॉ. ज्ञान ने लड़की के सभी जरूरी टेस्ट किए और पाया कि उन्हें पैपिलरी थायरॉइड कैंसर है इस कैंसर को रोबोटिक सर्जरी से खत्म किया जा सकता है।

यह भी पढे़ं: हेड कांस्टेबल ने ट्रेन में छात्रा से की छेड़छाड़, मना करने पर कहा- इतना तो चलता है

पूरे भारत में पहली बार रोबोटिक सर्जरी हुई है।
डॉ. ज्ञान ने शुक्रवार को 4 घंटे चले ऑपरेशन में लड़की के गले से कैंसर की गांठ के साथ, थायरॉइड ग्लांड और कई गाठों को बिना गले में चीरा लगाए निकाल दिया। उत्तर प्रदेश औऱ पूरे भारत के किसी भी सरकारी हॉस्पिटल में होने वाली यह पहली सर्जरी है। थायरॉइड कैंसर को रोबोटिक सर्जरी से निकाला गया है।”

Hindi News / Lucknow / लखनऊ के SGPGI में रोबोट ने किया ऑपरेशन, बिना गले में कट लगाए निकाली थायराइड कैंसर की गांठ

ट्रेंडिंग वीडियो