ट्वीट करते हुए मायावती ने लिखा कि “अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारत और चीन की सेना के बीच खूनी संघर्ष और उसमें कई सैनिकों के घायल होने की खबर अति-दुःखद व चिन्तनीय। यूक्रेन युद्ध के परिणामों से पीड़ित एवं सहमी दुनिया में भारत-चीन सेना के बीच नए संघर्ष पर तुरन्त कूटनीतिक तरीके से काबू पाना जरूरी है।”
यह भी पढ़ें
ओपी राजभर बोले- सपा से लोग नफरत करते हैं, सत्ता में आने में लगेंगे 10 साल
मायावती ने दूसरे ट्वीट में लिखा कि “ भारतीय सेना ने चीन के साथ ताज़ा मामले में भी एक बार फिर जैसे को तैसा मुँहतोड़ जवाब देकर अपनी प्रसिद्धि के अनुरूप कार्य किया है, जो सराहनीय। अब सरकार की जिम्मेदारी है कि अपनी कुटनीतिक कुशलता का परिचय दे, यही देश को उम्मीद। अपनी इण्टेलिजेन्स को भी और मजबूत बनाना होगा।” बता दें कि 9 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश के तवांग में दोनों देशों के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हो गई। बताया जा रहा है कि भारत ने चीन के करीब 300 से ज्यादा सैनिकों को पीछे खदेड़ दिया है। इस घटना में चीन के 20 सैनिक घायल हुए है। भारत के सैनिकों को कोई नुकसान नहीं हुआ है।