scriptभारत- चीन सैनिकों के बीच झड़प पर मायावती ने जताई चिंता, बोली- हालात पर तुरंत ही काबू पाने की जरूरत | Mayawati tweet atIndia and China soldiers said need to control the sit | Patrika News
लखनऊ

भारत- चीन सैनिकों के बीच झड़प पर मायावती ने जताई चिंता, बोली- हालात पर तुरंत ही काबू पाने की जरूरत

बीएसपी चीफ मायावती ने तवांग में भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प लेकर चिंता जताई है।

लखनऊDec 13, 2022 / 01:08 pm

Anand Shukla

mayawati.jpg
बसपा सुप्रीमों मायावती ने आज मंगलवार को ट्विटर पर ट्वीट किया। उन्होंने अरूणाचल प्रदेश के तवांग में भारत और चीन के सैनिकों बीच हुई झड़प पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि दोनो सैनिकों के बीच उपजे हालात पर तुरंत ही काबू पाने की जरूरत बताई है। सरकार अपनी राजनीतिक कुटनीतिक कुशलता का परिचय दे।
ट्वीट करते हुए मायावती ने लिखा कि “अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारत और चीन की सेना के बीच खूनी संघर्ष और उसमें कई सैनिकों के घायल होने की खबर अति-दुःखद व चिन्तनीय। यूक्रेन युद्ध के परिणामों से पीड़ित एवं सहमी दुनिया में भारत-चीन सेना के बीच नए संघर्ष पर तुरन्त कूटनीतिक तरीके से काबू पाना जरूरी है।”
यह भी पढ़ें

ओपी राजभर बोले- सपा से लोग नफरत करते हैं, सत्ता में आने में लगेंगे 10 साल

https://twitter.com/Mayawati/status/1602521486408835073?ref_src=twsrc%5Etfw
मायावती ने दूसरे ट्वीट में लिखा कि “ भारतीय सेना ने चीन के साथ ताज़ा मामले में भी एक बार फिर जैसे को तैसा मुँहतोड़ जवाब देकर अपनी प्रसिद्धि के अनुरूप कार्य किया है, जो सराहनीय। अब सरकार की जिम्मेदारी है कि अपनी कुटनीतिक कुशलता का परिचय दे, यही देश को उम्मीद। अपनी इण्टेलिजेन्स को भी और मजबूत बनाना होगा।”
बता दें कि 9 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश के तवांग में दोनों देशों के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हो गई। बताया जा रहा है कि भारत ने चीन के करीब 300 से ज्यादा सैनिकों को पीछे खदेड़ दिया है। इस घटना में चीन के 20 सैनिक घायल हुए है। भारत के सैनिकों को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

Hindi News / Lucknow / भारत- चीन सैनिकों के बीच झड़प पर मायावती ने जताई चिंता, बोली- हालात पर तुरंत ही काबू पाने की जरूरत

ट्रेंडिंग वीडियो