बसपा सांसद रितेश पांडेय ने ट्वीट किया, “आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर रावण पर जानलेवा हमला होना कायरतापूर्ण हरकत है। मैं इस हमले की निंदा करता हूं। अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए और चंद्रशेखर रावण की सुरक्षा सुनिश्चित हो। चंद्रशेखर जी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। #BhimArmy #ChandershakerRavan”
मर्थकों ने चंद्रशेखर के लिए मांगी Z-श्रेणी की सुरक्षा
मुजफ्फरनगर जिला कलेक्ट्रेट पर सैकड़ों भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इकट्ठा हो गए थे। जिला प्रशासन के माध्यम से एक ज्ञापन राज्यपाल के नाम सौंपा। इसमें उन्होंने मांग की है कि चंद्रशेखर आजाद को Z-श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए।
समर्थकों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को घेरा
जब यूपी तक की टीम ने चंद्रशेखर के समर्थकों से बात की तो उनका साफ तौर पर कहना था कि ‘इस मामले को लेकर जिस तरीके से सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बहुजन समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मायावती ने चुप्पी साधी हुई है, उसे लगता है कि उन्हें अभी तक नैतिकता का ज्ञान नहीं हुआ है।”
समर्थक बोले-मायावती परिवारवाद को बढ़ावा दे रहीं
समर्थकों ने कहा कहा कि ‘बहुजन समाजवादी पार्टी की अध्यक्ष मायावती को समाज की आवाज उठाने वाले चंद्रशेखर को बढ़ावा देना चाहिए था, लेकिन वह अपने भतीजे को बढ़ावा देकर परिवारवाद को बढ़ावा दे रही हैं।