scriptChandrashekhar Azad Ravan: चंद्रशेखर रावण के हमले पर मायावती ने साधी चुप्पी, BSP सांसद ने खोला मोर्चा | Mayawati remained silent on Chandrashekhar Ravan's attack | Patrika News
लखनऊ

Chandrashekhar Azad Ravan: चंद्रशेखर रावण के हमले पर मायावती ने साधी चुप्पी, BSP सांसद ने खोला मोर्चा

Chandrashekhar Azad Ravan: चंद्रशेखर पर हुए हमले पर मायावती ने चुप्पी साध रखी है। वहीं उनके सांसद ने मोर्चा खोल दिया। चंद्रशेखर पर हुए हमले की निंदा की और सुरक्षा देने की मांग की।

लखनऊJun 30, 2023 / 01:37 pm

Upendra Singh

chandra_shekhar.jpg

अंबेडकरनगर से बसपा सांसद रितेश पांडे और भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद रावणा।

Chandrashekhar Azad Ravan: 28 जून यानी बुधवार को देवबंद में चंद्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमला हुआ। इसके बाद रानीतकि प्रतिक्रियाएं तेज हो गई। उत्तर प्रदेश के अलावा दूसरे राज्यों ने नेताओं में हमले की निंदा की। वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने चुप्पी साध ली। मायावती की प्रतिक्रिया नहीं आने पर सवाल उठने लगे हैं। अंबेडकरनगर से बसपा सांसद रितेश पांडेय ने मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने चंद्रशेखर पर हुए हमल की निंदा की।
बसपा सांसद ने किया ट्वीट
बसपा सांसद रितेश पांडेय ने ट्वीट किया, “आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर रावण पर जानलेवा हमला होना कायरतापूर्ण हरकत है। मैं इस हमले की निंदा करता हूं। अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए और चंद्रशेखर रावण की सुरक्षा सुनिश्चित हो। चंद्रशेखर जी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। #BhimArmy #ChandershakerRavan”

मर्थकों ने चंद्रशेखर के लिए मांगी Z-श्रेणी की सुरक्षा
मुजफ्फरनगर जिला कलेक्ट्रेट पर सैकड़ों भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इकट्ठा हो गए थे। जिला प्रशासन के माध्यम से एक ज्ञापन राज्यपाल के नाम सौंपा। इसमें उन्होंने मांग की है कि चंद्रशेखर आजाद को Z-श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए।

समर्थकों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को घेरा
जब यूपी तक की टीम ने चंद्रशेखर के समर्थकों से बात की तो उनका साफ तौर पर कहना था कि ‘इस मामले को लेकर जिस तरीके से सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बहुजन समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मायावती ने चुप्पी साधी हुई है, उसे लगता है कि उन्हें अभी तक नैतिकता का ज्ञान नहीं हुआ है।”

समर्थक बोले-मायावती परिवारवाद को बढ़ावा दे रहीं
समर्थकों ने कहा कहा कि ‘बहुजन समाजवादी पार्टी की अध्यक्ष मायावती को समाज की आवाज उठाने वाले चंद्रशेखर को बढ़ावा देना चाहिए था, लेकिन वह अपने भतीजे को बढ़ावा देकर परिवारवाद को बढ़ावा दे रही हैं।
https://twitter.com/hashtag/BhimArmy?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

Hindi News / Lucknow / Chandrashekhar Azad Ravan: चंद्रशेखर रावण के हमले पर मायावती ने साधी चुप्पी, BSP सांसद ने खोला मोर्चा

ट्रेंडिंग वीडियो