बिहार और दिल्ली के रह चुके हैं प्रभारी बसपा नेता व पूर्व एमएलसी तिलक चंद्र अहिरवार बसपा के बिहार व दिल्ली के प्रभारी रह चुके हैं। करीब एक साल पहले वह पार्टी नेतृत्व से असहमति होने पर सक्रिय राजनीति छोड़कर सामाजिक कार्यों में जुड़ गए। इस दौरान वह किसी अन्य राजनीतिक दल में शामिल नहीं हुए। इसके बाद अभी हाल में ही उन्हें पार्टी नेतृत्व ने लखनऊ बुलाकर बात की और पार्टी में वापसी करने के साथ बुंदेलखंड क्षेत्र में पार्टी को मजबूत करने की जिम्मेदारी दी गई।
पहले लड़ चुके हैं चुनाव बसपा नेता तिलक चंद्र अहिरवार इसके पहले जालौन लोकसभा सीट व बबीना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुके हैं। उन्होंने मऊरानीपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की भी तैयार कर ली थी, लेकिन नेतृत्व ने उन्हें टिकट देने के बजाए बिहार भेज दिया था। इसके बाद एक एक बार फिर उन्हें पार्टी में संगठन को 2022 के चुनाव के मद्देनजर मजबूत करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।