scriptमायावती बोलीं- कहीं सपा ने ही तो साजिश के तहत नहीं हराई आजम की सीट? | Mayawati on up bypoll results says Muslim needs to rethink | Patrika News
लखनऊ

मायावती बोलीं- कहीं सपा ने ही तो साजिश के तहत नहीं हराई आजम की सीट?

रामपुर के नतीजे को लेकर मायावती ने हैरत जताई है। वो इसके पीछे सपा और भाजपा की साजिश मान रही हैं।

लखनऊDec 11, 2022 / 12:19 pm

Anand Shukla

mayawati.jpg
बसपा सुप्रीमो मायावती ने उपचुनावों के नतीजों को लेकर सपा और बीजेपी पर निशाना साधा है। मायावती ने खासतौर से रामपुर के नतीजे पर ध्यान दिलाया है। उन्होंने कहा है कि ऐसा लगता सपा और भाजपा ने मिलकर आजम खान की सीट रही रामपुर में साजिश की है।
मायावती बोलीं- मुसलमानों को सोचने की जरूरत

मायावती ने रविवार सुबह ट्वीट करते हुए लिखा, “यूपी के मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में सपा जीत हुई है लेकिन रामपुर में सपा हार गई। आजम ख़ान की सीट पर पहले योजनाबद्ध तरीके से कम वोटिंग करवाई गई। रामपुर के नतीजों के बाद ये चर्चा काफी गर्म है कि कहीं यह सब सपा और भाजपा की अंदरुनी मिलीभगत का ही परिणाम तो नहीं है?”
यह भी पढ़ें

मैनपुरी में हार के बाद बोले रघुराज शाक्य- जो नेता जी नहीं कर पाए, वह मैंने कर दिया

इसके आगे मायावती ने लिखा, इन नतीजों पर मुस्लिमों को खासतौर से सोचने और चिन्तन करने की जरूरत है। ताकि आगे होने वाले चुनावों में वो धोखा खाने से बच सकें। मायावती ने खतौली को लेकर कहा कि इस सीट पर भाजपा की हार पर भी काफी सन्देह बना हुआ है, ये भी सोचने की बात है।
रामपुर से बीजेपी के आकाश सक्सेना जीते

8 दिसंबर को यूपी के मैनपुरी, खतौली और रामपुर में हुए उपचुनाव के नजीते आए थे। जिसमें 1 सपा, 1 आरएलडी और 1 बीजेपी के खाते में गई है। मैनपुरी में सपा के उम्मीदवार डिंपल यादव ने 2.80 लाख वोटों से बीजेपी के उम्मीदवार रघुराज शाक्य को चुनाव हराया है। खतौली में आरएलडी के उम्मीदवार मदन भैया ने बीजेपी की राजकुमारी सैनी को हराया है। रामपुर में बीजेपी के आकाश सक्सेना ने सपा के उम्मीदवार आसिम रजा को चुनाव हराया है।

Hindi News / Lucknow / मायावती बोलीं- कहीं सपा ने ही तो साजिश के तहत नहीं हराई आजम की सीट?

ट्रेंडिंग वीडियो