लखनऊ

Mayawati on Alliance: बसपा लड़ेगी अकेले चुनाव, न कांग्रेस से मिलाएगी हाथ न जाएगी बीजेपी के साथ

Mayawati on Alliance: बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने गठबंधन की अटकलों के बीच बड़ा ऐलान किया है, जिससे गठबंधन की बातों पर पूर्ण विराम लग गया है।

लखनऊMar 09, 2024 / 01:05 pm

Sanjana Singh

Mayawati on Alliance

Mayawati on Alliance: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के तारीख का ऐलान होने में कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, भाजपा ने अपने-अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है जबकि बसपा से अभी तक कोई ऐलान नहीं किया है। एक तरफ जहां बसपा के गठबंधन की अटकलें तेजी से फैल रही हैं, वहीं दूसरी तरफ बसपा प्रमुख मायावती (Mayawati) ने इस मामले में बड़ा एलान कर दिया है।
बहुजन समाज पार्टी को लेकर कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा था कि वह कांग्रेस या सपा के साथ गठबंधन कर सकती है। हालांकि, मायावती ने इन खबरों को अपवाह का नाम दिया है। उन्होंने यह दावा भी किया है कि बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) लोकसभा 2024 का चुनाव अकेले लड़ेगी। आपको बता दें कि मायावती की पार्टी बसपा ने पिछले लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) से गठबंधन किया था।

मायावती ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘X’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, “बीएसपी देश में लोकसभा का आम चुनाव अकेले अपने बलबूते पर पूरी तैयारी व दमदारी के साथ लड़ रही है। ऐसे में चुनावी गठबंधन या तीसरा मोर्चा बनाने की अफवाह फैलाना यह घोर फेक व गलत न्यूज है। मीडिया ऐसी शरारतपूर्ण खबरें देकर अपनी विश्वसनीयता न खोए। लोग भी सावधान रहें।”

यह भी पढ़ें

28 साल बाद लोकसभा चुनाव में कांग्रेस दोहराएगी इतिहास! राहुल गांधी के टिकट पर उठे सवाल

उन्होंने कहा, “खासकर यूपी में बीएसपी की काफी मजबूती के साथ अकेले चुनाव लड़ने के कारण विरोधी लोग काफी बैचेन लगते हैं। इसीलिए ये आए दिन किस्म-किस्म की अफवाहें फैलाकर लोगों को गुमराह करने का प्रयास करते रहते हैं। किंतु बहुजन समाज के हित में बीएसपी का अकेले चुनाव लड़ने का फैसला अटल।”
https://twitter.com/Mayawati/status/1766328793697001640?ref_src=twsrc%5Etfw

बीएसपी ने लोकसभा चुनाव के लिए तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) से गठबंधन किया है। दोनों पार्टियां मिलकर लोकसभा 2024 का चुनाव लड़ रही हैं। आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले बीएसपी और AIMIM के बीच भी गठबंधन की संभावना जताई गई थी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Lucknow / Mayawati on Alliance: बसपा लड़ेगी अकेले चुनाव, न कांग्रेस से मिलाएगी हाथ न जाएगी बीजेपी के साथ

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.