ये भी पढ़ें- उपचुनाव में हार के बाद इस नेता ने छोड़ा बसपा का साथ, पार्टी पर लगाया मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया कौन है भीम राजभर- भीम राजभर यूपी प्रदेश अध्यक्ष तो मुनकाद अली को उत्तराखंड का स्टेट कोऑर्डिनेटर बनाया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो भीम राजभर के पिता छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी करते हैं। भीम से पहले कोई को परिवार का सदस्य राजनीति में नहीं रहा है। भीम लंबे समय से बसपा के संगठन में अलग-अलग पदों पर जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। वह 2012 में बसपा के विधानसभा चुनाव भी लड़े थे। हाल ही के बिहार विधानसभा चुनाव में उन्हें बसपा से चुनाव प्रभारी बनाया गया था।
ये भी पढ़ें- Samajwadi Party ने दी डिप्टी सीएम को दिवाली की शुभकामनाएं, जानिए फिर क्या कहा राजभर वोट बैंक पर साधेंगी निशाना- 2014, 2019 के आम चुनाव व 2017 विधानसभा चुनाव व 2020 उपचुनाव के नतीजों से मायावती काफी भयभीत। यूपी में अपना जनाधार बचाए रखने की अनेकों चुनौती उनके सामने हैं। राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो भाजपा वे बसपा के वोट बैंक में सेंधमारी की है। हालांकि अनुसूचित जाति में हरिजन अभी भी बसपा सुप्रीमो के पक्ष में है, लेकिन अन्य जातियों का बड़ा वोट बैंक बसपा से खिसकर भाजपा को चला गया। जिसका असर बीते चुनावों में देखने को मिला है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में राजभर वोट बैंक निर्णायक भूमिका में होता है। माना जा रहा है कि इसी कारण बसपा सुप्रीमो ने प्रदेश अध्यक्ष के पद पर भीम राजभर को तैनात किया है ताकि राजभर वोट बैंक पार्टी के पक्ष रहे।