scriptअटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर मायावती ने जताया शोक, साथ ही भाजपा के लिए कह दी ये बड़ी बात | Mayawati attacks BJP while mourning Atal Bihari Vajpayee death | Patrika News
लखनऊ

अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर मायावती ने जताया शोक, साथ ही भाजपा के लिए कह दी ये बड़ी बात

बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने पू्र्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर गहरा दुख जताया है।

लखनऊAug 16, 2018 / 08:36 pm

Abhishek Gupta

Mayawati Atal

Mayawati Atal

लखनऊ. बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने पू्र्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा कि अटल जी का निधन देश के लिए अपूर्णीय क्षति हैं। वाजपेयी अनेकों मौकों पर पार्टी हित से ऊपर उठकर समाज व देशहित में काम करने वाले नेताओं में से एक थे। इसी के साथ उन्होंने अटल के बहाने भाजपा पर भी अप्रत्यक्ष रूप से हमला किया।
ये भी पढ़ें- अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर सीएम योगी हुए बेहद भावक, एक साथ कह दी इतनी सारी दिल को छू लेने वाली बातें…

सार्वजनिक जीवन में दिया लंबा योगदान-

मायावती ने कहा कि सार्वजनिक जीवन में लंबे योगदान देने वाले अटल बिहारी वाजपेयी काफी सुलझे व गंभीर सांसद, केंद्रीय मंत्री व पीएम थे। उनके अनेकों रूप के लिए लोग उन्हें लगातार याद करते रहेे हैं और आगे भी उन्हें इसके लिए याद करते रहेंगे। कुदरत से प्रार्थना है कि वह उनके अनुयाईयों को उनके निधन के दुख को सहन करने की शक्ति दे। वो कवि मन के थे व काफी प्रतिभा व धनी व्यक्तित्व के मालिक थे।
ये भी पढ़ें- अटल बिहारी वाजपेयी नहीं रहें, अखिलेश यादव, सीएम योगी, पीएम मोदी हुए भावुक, कर दी बहुत बड़ी घोषणा

वो गलत पार्टी के नेता थे- मायावती

बसपा ने अप्रत्यक्ष रूप से भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि अटल देश के एक ऐसे नेता थे जो भारतीय जनसंघ व बाद में इसके लिए नए अवतार भाजपा में रहने के बावजूद व्यपाक स्तर पर सम्मान की दृष्टि से देखे जाते थे क्योंकि उन्होंने पार्टी व सरकार में रहते हुए दोनों ही स्तर पर अनेक मौकों पर पार्टी हित से ऊपर उठ कर समाज व देश की भलाई के लिए काम करने का प्रयास किया। इसलिए उनके लिए कहा जाता था कि वो सही सोच वाले गलत पार्टी के नेता थे।

Hindi News / Lucknow / अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर मायावती ने जताया शोक, साथ ही भाजपा के लिए कह दी ये बड़ी बात

ट्रेंडिंग वीडियो