यह भी पढ़े – गोपनीय तरीके से जांच के लिए बांके बिहारी मंदिर पहुंचे पूर्व DGP सुलखान सिंह, अधिकारियों में हड़कंप मायावती ने दूसरे ट्वीट में कही ये बात बसपा प्रमुख मायावती ने आगे लिखा कि ‘श्विभिन्न संगठनों व आम लोगों द्वारा भी सपा प्रमुख से यह सवाल पूछना क्या अनुचित है कि वे मुस्लिम नेताओं से मिलने जेल क्यों नहीं जाते हैं, जबकि उनका ही आरोप है कि यूपी बीजेपी सरकार में सपा नेताओं को फर्जी मुकदमों में फंसाकर जेल में कैद रखा जा रहा है।’ बता दें कि मायावती इन दिनों दिल्ली में हैं और पिछले कुछ दिनों से पार्टी की समीक्षा बैठक कर रही हैं। इस दौरान बुधवार सुबह ट्वीट कर उन्होंने सपा मुखिया अखिलेश को घेरा।
यह भी पढ़े – गालीबाज श्रीकांत त्यागी की न्यायिक हिरासत बढ़ी, 15 साल पुराने मामले में हुई थी पेशी मुस्लिम नेताओं से नहीं मिलने पर उठाए सवाल गौरतलब है कि लोकसभा उपचुनाव में करारी हार और सपा से गठबंधन टूटने के बाद से मायावती लगातार अखिलेश यादव पर हमलावर हैं। वहीं अब उन्होंने अखिलेश यादव पर इटौरा जेल में बंद समाजवादी पार्टी से बाहुबली विधायक रमाकांत यादव से मुलाकात करने को लेकर घेरा है। उन्होंने सपा प्रमुख से यह सवाल पूछना क्या अनुचित है कि वे मुस्लिम नेताओं से मिलने जेल क्यों नहीं जाते हैं। मायावती का साफ इशारा था कि जब बाहुबली नेता रमाकांत यादव से मिलने अखिलेश जा सकते हैं तो जेल में बंद आजम या अन्य मुस्लिम नेता से क्यों नहीं।