लखनऊ

अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता का काटा टिकट, मायावती बोलीं-कानून सबसे ऊपर

मायावती ने बड़ा बयान दिया है और कहा है कि उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में माफिया अतीक अहमद के परिवार से किसी को बसपा टिकट नहीं देगी।

लखनऊApr 10, 2023 / 02:14 pm

Priyanka Dagar

बसपा प्रमुख मायावती ने आज ऐलान किया। मायावती ने कहा, “उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में माफिया अतीक अहमद के परिवार से किसी को बसपा टिकट नहीं देगी। शाइस्ता के बसपा में रहने पर मायावती ने कहा कि शाइस्ता के पुलिस गिरफ्त में आने पर फैसला होगा।
मायावती का ऐलान- शाइस्ता को नहीं देंगे टिकट
बसपा प्रमुख मायावती ने आज ऐलान किया, ‘उमेश पाल की हत्या को लेकर जो तथ्य सामने आए हैं और इस घटना में अतीक की पत्नी का नाम आते ही और उसके फरार होने पर स्थिति बदल गई है, ऐसी स्थिति में हमारी पार्टी न अतीक की पत्नी और न ही उनके परिवार के अन्य सदस्य को वहां मेयर का टिकट नहीं देगी।’ शाइस्ता के बसपा में रहने के सवाल पर मायावती ने कहा कि शाइस्ता के पुलिस गिरफ्त में आने पर फैसला होगा, हमारी पार्टी कानून से ऊपर नहीं है।
50 हजार की फरार इनामी है शाइस्ता
उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव का ऐलान हो चुका है और सबको इंतजार प्रत्याशियों के ऐलान का है। प्रयागराज नगर निगम चुनाव पर पूरे प्रदेश की निगाह है, क्योंकि बहुजन समाज पार्टी ने यहां से माफिया अतीक अहमद की फरार पत्नी शाइस्ता परवीन को टिकट दिया था, जिसे बसपा चीफ मायावती ने आज काट दिया। शाइस्ता परवीन पर उमेश पाल हत्याकांड में शामिल होने का इल्जाम है।
50 हजार की इनामी शाइस्ता परवीन को यूपी पुलिस खोज रही है। ऐसे में बसपा ने अपना प्रत्याशी बदल लिया है। बसपा अब प्रयागराज से किसी दूसरे को अपना उम्मीदवार बनाएगी। लेकिन सवाल उठता है कि बसपा अब किसको टिकट देगी।
टिकट के सवाल पर जवाब
इस दौरान बसपा चीफ ने अतीक अहमद के परिवार को प्रयागराज से मेयर का टिकट देने के सवाल पर कहा, “बीएसपी अतीक की पत्नी या उनके परिवार के किसी सदस्य की टिकट नहीं देगी।” इससे पहले उन्होंने कहा, “चुनाव में एससी एसटी और ओबीसी आरक्षण की व्यवस्था से बीएसपी सहमत नहीं है। इस बार काफी नियमों को ताख पर रखा गया है। बीजेपी राजनीतिक स्वार्थ साधने में जुटी है. विरोधी पार्टियों में बीजेपी के लोग सपा राज की तरह चुनाव में हथकंडे आजमाने में लगी हैं।”
बता दें कि इससे पहले सपा सांसद ने कहा कि अगर चुनाव बैलेट पेपर से होंगे तो सपा ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतेगी। चुनाव ईवीएम से नहीं होने चाहिए। सपा सांसद ने कहा कि पिछले सभी चुनाव का रिकॉर्ड उठाकर देख ले आप जहां-जहां ईवीएम से चुनाव हुआ वहां ज्यादातर हम हार गए और जहां-जहां बैलट से चुनाव हुआ वहां ज्यादातर हम चुनाव जीत गए।

Hindi News / Lucknow / अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता का काटा टिकट, मायावती बोलीं-कानून सबसे ऊपर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.