यह भी पढ़ें
उन्नाव गैंगरेप केस पीड़ित का एक्सीडेंट मामला, मां का कुलदीप सिंह सेंगर पर गंभीर आरोप, डीजीपी ने कहा- परिवार चाहे तो होगी CBI जांच
अखिलेश यादव ने भी किया ट्वीट सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता के साथ हुई सड़क दुर्घटना की सीबीआई जांच की मांग की है। अखिलेश यादव का कहना है कि पीड़िता को सुरक्षा प्रदान की गई है लेकिन दुर्घटना के दौरान उनके साथ एक भी सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं था। उन्होंने कहा कि यह दुर्घटना बस एक दुर्घटना थी या फिर पीड़िता के परिवार को खत्म करने की साजिश थी, इसकी सीबीआई जांच जरूर होनी चाहिए। वहीं कांग्रेस ने भी इस दुर्घटना की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। यह भी पढ़ें- उन्नाव गैंगरेप पीड़ित एक्सीडेंट केस मामले में मां ने किया नया खुलासा, बीजेपी विधायक की बढ़ी मुसीबत मायावती ने बताया षडयंत्र इसी क्रम में मायावती ने भी ट्वीट कर इस पूरे मामले को षडयंत्र बताया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि उन्नाव रेप पीड़िता के कार की रायबरेली में कल ट्रक से टक्क्र प्रथम दृष्टया उसे जान से मारने का षडयंत्र लगता है जिसमें उसकी चाची व मौसी की मौत हो गई तथा वह स्वंय व उसके वकील गंभीर रूप से घायल हैं। मा. सुप्रीम कोर्ट को इसका संझान लेकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करनी चाहिए।