लखनऊ

सपा की जीत से आक्रोशित मायावती, इस पार्टी पर लगाया अखिलेश को समर्थन देने का आरोप, दिया बड़ा बयान

यूपी विधानसभा उपचुनाव में पहली बार अपनी किस्मत आजमा रही बसपा का सूपड़ा साफ हो गया।

लखनऊOct 24, 2019 / 10:20 pm

Abhishek Gupta

akhilesh mayawati

लखनऊ. यूपी विधानसभा उपचुनाव में पहली बार अपनी किस्मत आजमा रही बसपा का सूपड़ा साफ हो गया। 11 विधानसभा सीटों में से एक सीट भी बसपा के खाते में नहीं आई। अम्बेडकर नगर की जलालपुर और अलीगढ़ की इग्साल सीट (मतों के हिसाब से रहे दूसरे पायदन पर) को छोड़ दें तो बसपा का बाकी सभी सीटों पर प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा है। नतीजों की घोषणा के बाद मायावती काफी आक्रोशित हैं। उन्होंने भाजपा पर सपा की तीन सीटे जीताने का आरोप लगाया है। साथ हरियाणा में भी बसपा को एक भी सी हासिल नहीं हुई हैं, इस पर बसपा सुप्रीमो ने बयान जारी किया है।
ये भी पढ़ें- इस बार सपाई जमकर मनाएंगे दिवाली, 5 सीटों पर दौड़ी ‘साइकिल’, अखिलेश का आया बड़ा बयान

षडयंत्र को करेंगे फेल-

मायावती ने कहा कि यूपी विधानसभा आमचुनाव से पहले बीएसपी के लोगों का मनोबल गिराने के षडयंत्र के तहत बीजेपी द्वारा इस उपचुनाव में सपा की कुछ सीटें जिताने व बीएसपी को एक भी सीट नहीं जीतने देने को पार्टी के लोग अच्छी तरह से समझ रहे हैं। वे इनके इस षडयंत्र को फेल करने के लिए पूरे जी-जान से जरूर जुटेंगे।
ये भी पढ़ें- यूपी उपचुनाव: बेहद रोचक मुकाबले में जीता सपा का यह प्रत्याशी, भाजपा-बसपा के छुड़ा दिए छक्के

पिछली बार से ज्यादा मिले वोट- मायावती-

वहीं हरियाणा विधानसभा चुनाव में एक भी सीट न जीतने पर उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता भी भाजपा सरकार के कुशासन से काफी दुःखी व त्रस्त थी और इनसे मुक्ति चाहती थी। लेकिन कांग्रेस पार्टी ने अपने स्वार्थ के लिए जनता में वोटों के बंटने के भय को खूब प्रचारित किया। इससे बीएसपी के समर्पित वोटर तो कतई नहीं डिगे परन्तु अन्य वोटर जरूर भ्रमित हो गए। इसका परिणाम यह हुआ कि बीएसपी इस बार हरियाणा विधानसभा आमचुनाव में सीट जीतने में सफल नहीं हो सकी, हालाँकि बीएसपी को पिछली बार से ज्यादा वोट मिले हैं।

Hindi News / Lucknow / सपा की जीत से आक्रोशित मायावती, इस पार्टी पर लगाया अखिलेश को समर्थन देने का आरोप, दिया बड़ा बयान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.