ये भी पढ़ें- यूपी मंत्री मोहसिन रजा भी कोरोना संक्रमित, अब तक 14 मंत्री आ चुके हैं कोविड 19 की चपेट में मायातवी ने ट्वीट कर कहा कि देश की जानीमानी राजनीतिक हस्तियों में एक पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के इलाज के दौरान आज निधन की खबर अति-दुःखद। उनके शोकसंतप्त परिवार व समर्थकों के प्रति गहरी संवेदना। सौम्य व सभ्य स्वभाव के श्री मुखर्जी के लम्बे राजनीतिक जीवन व देशसेवा समर्पन को हमेशा याद किया जाता रहेगा। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनके साथ की अपनी एक तस्वीर साझा कर लिखा भूतपूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न श्री प्रणब मुखर्जी जी को भावभीनी श्रद्धांजली! भारत की राजनीति ने आज एक सच्चा रत्न खोया है।
उनके जाने से देश को भारी क्षति हुईः लल्लू- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति, भारत रत्न प्रणब मुखर्जी जी के निधन का समाचार दुःखद है। उनके जाने से देश को भारी क्षति हुई है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें। इस दुःख की घड़ी में हम सब उनके परिजनों के साथ हैं।
प्रणव मुखर्जी जी के निधन से गहरा दुख हुआ- केशव प्रसाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी जी के निधन से गहरा दुख हुआ। विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। भगवान से प्रार्थना करता हूँ कि श्री मुखर्जी जी को अपने चरणों में स्थान और परिजनों समर्थकों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। ॐशांति शांति शांति।