इस सप्ताह और बढ़ेगी ठिठुरन राजधानी लखनऊ में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता खत्म होने के बाद अब कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक यलो अलर्ट जारी करते हुए सर्द दिन रहने की संभावना जताई है। वहीं, एक सप्ताह तक ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।
यह भी पढ़ें
मौसम विभाग का 23-26 जनवरी भारी बारिश और ओले गिरने का अलर्ट, ठंड से कांपेंगे कई जिले
लखनऊ में मंगलवार सुबह तापमान 9 डिग्री रहा मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों के लिए अगले दो दिन के लिए कड़ाके की ठंड का अलर्ट जारी किया है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 18 और न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है। अगले तीन दिन के भीतर न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस लुढ़क सकता है। राजधानी लखनऊ में मंगलवार सुबह आठ बजे तापमान 9 डिग्री रिकार्ड किया गया। और सूरज ने करीब एक स्पताह बाद दर्शन दिया है। रेलवे का यात्रियों को अलर्ट बारिश और रेलवे ट्रैक पर घने कोहरे की वजह से ट्रेनों के परिचालन में दिक्कतें आ रही हैं। सोमवार को भी करीब 33 ट्रेनें देरी से चली और 100 विमानों की उड़ानें प्रभावित हुईं। इनमें अधिकांश ट्रेनें नई दिल्ली से यूपी, बिहार, मुंबई, अमृतसर, पश्चिम बंगाल और असम की शामिल हैं। ट्रेनों के साथ ही विमानों की उड़ान भी प्रभावित हो रही है। लगातार ट्रेनें देरी से चलने की वजह से रेलवे ने यात्रियों को अलर्ट किया है कि, यात्रा करने से पहले वे अपने ट्रेन की समय, सारणी पता करके ही स्टेशन पहुंचे।
यह भी पढ़ें