बीते 24 घंटे में श्रावस्ती में सबसे अधिक बारिश दरअसल, मॉनसून की विदाई से पहले यूपी के तमाम जिलों में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। पिछले 24 घंटे में पूरे प्रदेश में 12.9 मिली लीटर बारिश हुई है। यह औसत अनुमान से 300 फीसद अधिक है। बीते 24 घंटे में प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश श्रावस्ती में हुई।
यह भी पढ़े – Mausam Vibhag Alert : मौसम विभाग का यूपी के कई जिलों में 25-27 सितम्बर तक झमाझम बारिश का अलर्ट, जानें लखनऊ में कैसा रहेगा मौसम इन जिलों के लिए चेतावनी जारी
मौसम विभाग के जारी अलर्ट के अनुसार, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, गोरखपुर, देवरिया, बस्ती, संतकबीरनगर, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बरेली, बदायूं, फरुखाबाद, कन्नौज, जालौन, इटावा, औरैया, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, आगरा, फिरोजाबाद, कासगंज, हरदोई, मथुरा, हाथरस, अलीगढ़, बुलंदशहर, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, मेरठ, मुरादाबाद, रामपुर, लखनऊ, बिजनौर, वाराणसी और मुजफ्फरनगर में 26 सितंबर को बारिश होगी।
यह भी पढ़े – खुशखबर, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का 40 फीसद कार्य पूरा 11 जिले के 228 गांव बाढ़ की चपेट में लगातार हो रही बारिश से यूपी के 11 जिलों के 228 गांव बाढ़ की त्रासदी झेलने को मजबूर हैं। इतना ही नहीं सैकड़ों हेक्टेयर फसल भी बर्बाद होने का अनुमान लगाया जा रहा है।