अब लगातार बारिश होगी मौसम विभाग के अनुसार, यूपी के अधिकतर जिलों में अब लगातार बारिश होगी। आगामी दिनों में पूर्वी जिलों में गरज और चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। अगले 24 घंटों में प्रयागराज, कानपुर और वाराणसी में भी कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।
यह भी पढ़ें –
तेज हवा और झमाझम बारिश से लखनऊ में ऐतिहासिक भूल भुलैया का गुम्बद गिरा यूपी के लिए मानसून अलर्ट मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे में आगरा, मथुरा, हाथरस, अलीगढ़, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, मैनपुरी, जालौन, फर्रुखाबाद, हरदोई, कन्नौज, उन्नाव, कानपुर नगर और कानपुर देहात लखनऊ, बाराबंकी, आयोध्या, गोंडा, बस्ती, अंबेडकरनगर, सीतापुर, शाहजहांपुर, एटा और कासगंज में बारिश की संभावना जताई गई है।
सोमवार को कई जिलों में मूसलाधार बारिश सोमवार को राजधानी लखनऊ में रिमझिम बारिश के साथ बांदा, चित्रकूट, महोबा, ललितपुर, हमीरपुर, जालौन और झांसी समेत कई जिलों में मूसलाधार बरसात हुई। सोमवार को राजधानी लखनऊ का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें –
आगरा में चंबल नदी का जलस्तर बढ़ा, अलर्ट जारी अधिकतम तापमान बरेली न्यूनतम मेरठ रहा प्रदेश में अधिकतम तापमान बरेली में 34.9 डिग्री और मेरठ में 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान मेरठ में 21.8 डिग्री और अयोध्या में 23.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसारए लखनऊ सहित आसपास के जिलों में मंगलवार को बादल छाए रहेंगे और प्रदेश भर में बारिश के आसार बन रहे हैं। अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक बना रह सकता है।