scriptWeather Updates : मौसम विभाग का यूपी के इन जिलों में झमाझम बारिश और आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट | Mausam Vibhag Alert UP in these districts torrential rain lightning IMD | Patrika News
लखनऊ

Weather Updates : मौसम विभाग का यूपी के इन जिलों में झमाझम बारिश और आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट

Weather Alert मौसम विभाग का अलर्ट है कि, यूपी में बारिश का सिलासिला 19 अगस्त तक बदस्तूर जारी रहेगा। यूपी के कई जिलों में चाहे वो पूर्वी हों या फिर पश्चिमी गरज चमक के साथ झमाझम बारिश होगी।

लखनऊAug 16, 2022 / 12:22 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Weather Updates : मौसम विभाग का यूपी के इन जिलों में झमाझम बारिश और आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट

Weather Updates : मौसम विभाग का यूपी के इन जिलों में झमाझम बारिश और आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट

Weather Updates उत्तर प्रदेश पर अब मानसून मेहरबान हो गया है। मॉनसूनी हवाएं अपना कमाल दिखा रही हैं। मौसम विभाग का अलर्ट है कि, यूपी में बारिश का सिलासिला 19 अगस्त तक बदस्तूर जारी रहेगा। यूपी के कई जिलों में चाहे वो पूर्वी हों या फिर पश्चिमी गरज चमक के साथ झमाझम बारिश होगी। एक अंदाजे के मुताबिक यह करीब 24 जिलें हैं। साथ ही कई जगह बिजली गिरने की आशंका भी जताई गई है। मंगलवार और बुधवार को अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया। मौसम विभाग का अनुमान है कि, हवा की गति 25 से 28 किमी प्रतिघंटा रहेगी। सोमवार की सुबह से राजधानी लखनऊ में तेज हवाओं के झोकों से मौसम सुहाना हो गया। लखनऊ और आस-पस के जिलों में सोमवार को मूसलाधार बारिश हुई। वो भी एक नहीं कई बार। मौस विज्ञानियों को कहना है कि,, राजधानी लखनऊ में आने वाले दिन बारिश होती रहेगी।
अब लगातार बारिश होगी

मौसम विभाग के अनुसार, यूपी के अधिकतर जिलों में अब लगातार बारिश होगी। आगामी दिनों में पूर्वी जिलों में गरज और चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। अगले 24 घंटों में प्रयागराज, कानपुर और वाराणसी में भी कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।
यह भी पढ़ें – तेज हवा और झमाझम बारिश से लखनऊ में ऐतिहासिक भूल भुलैया का गुम्बद गिरा

यूपी के लिए मानसून अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे में आगरा, मथुरा, हाथरस, अलीगढ़, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, मैनपुरी, जालौन, फर्रुखाबाद, हरदोई, कन्नौज, उन्नाव, कानपुर नगर और कानपुर देहात लखनऊ, बाराबंकी, आयोध्या, गोंडा, बस्ती, अंबेडकरनगर, सीतापुर, शाहजहांपुर, एटा और कासगंज में बारिश की संभावना जताई गई है।
सोमवार को कई जिलों में मूसलाधार बारिश

सोमवार को राजधानी लखनऊ में रिमझिम बारिश के साथ बांदा, चित्रकूट, महोबा, ललितपुर, हमीरपुर, जालौन और झांसी समेत कई जिलों में मूसलाधार बरसात हुई। सोमवार को राजधानी लखनऊ का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें – आगरा में चंबल नदी का जलस्तर बढ़ा, अलर्ट जारी

अधिकतम तापमान बरेली न्यूनतम मेरठ रहा

प्रदेश में अधिकतम तापमान बरेली में 34.9 डिग्री और मेरठ में 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान मेरठ में 21.8 डिग्री और अयोध्या में 23.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसारए लखनऊ सहित आसपास के जिलों में मंगलवार को बादल छाए रहेंगे और प्रदेश भर में बारिश के आसार बन रहे हैं। अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक बना रह सकता है।

Hindi News / Lucknow / Weather Updates : मौसम विभाग का यूपी के इन जिलों में झमाझम बारिश और आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो