मौसम विभाग अलर्ट लखनऊ आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि, रविवार को प्रदेश के 54 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। गरज.चमक के साथ बिजली भी गिरने की संभावना है। लोग सचेत रहें। जेपी गुप्ता ने आगे कहाकि, 2 अगस्त तक प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें – Mausam Vibhag Alert : मौसम विभाग का 5 दिन झमाझम बारिश का अलर्ट, जानें शहरों के नाम लखनऊ में 1-4 अगस्त तक येलो अलर्ट मौसम विभाग के अनुसार, अगले 3 दिनों तक यूपी के 54 जिलों में बारिश का अलर्ट है। बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखनऊ, बाराबंकी और कानपुर में भारी बारिश की संभावना है। लखनऊ में एक से 4 अगस्त तक येलो अलर्ट है।
यह भी पढ़ें – उत्तर प्रदेश में एक बड़ा बैंक बंद, जमाकर्ता परेशान कैसे मिलेगा जमा धन बीते 24 घंटे में हाथरस में सबसे अधिक बारिश हाथरस 43.8
संभल 42.8
आजमगढ़ 35.7
कन्नौज 29
अयोध्या 27.6
बाराबंकी 26.6
प्रतापगढ़ 26.4
लखनऊ 26
सिद्धार्थ नगर 24.2
गोरखपुर 23
बांदा 20.2
मऊ 16
संत रविदास नगर 15
बलरामपुर 14.9
खीरी 14.6 ।
संभल 42.8
आजमगढ़ 35.7
कन्नौज 29
अयोध्या 27.6
बाराबंकी 26.6
प्रतापगढ़ 26.4
लखनऊ 26
सिद्धार्थ नगर 24.2
गोरखपुर 23
बांदा 20.2
मऊ 16
संत रविदास नगर 15
बलरामपुर 14.9
खीरी 14.6 ।