यूपी का सबसे ठंडा जिला फतेहगढ़ Fatehgarh coldest district of UP पिछले 24 घंटे में यूपी का सबसे ठंडा जिला फतेहगढ़ रहा। यहां पर न्यूनतम तापमान 3.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। मेरठ का न्यूनतम तापमान 5.5, अलीगढ़ में 5.4 है। इटावा में 5.4 और आगरा 6.4 डिग्री तापमान न्यूनतम रिकॉर्ड दर्ज किया गया है।
यूपी के 14 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट मौसम विभाग ने मौसम अपडेट जारी करते हुए कहाकि, आने वाले पांच दिन यूपी के 31 जिलों में घना कोहरा रहेगा। पश्चिमी यूपी और पूर्वी यूपी में कोहरा भयंकर पड़ सकता है। पश्चिमी यूपी में सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर से लेकर दक्षिणी-पश्चिमी हिस्सों एटा, इटावा, मैनपुरी, आगरा, अलीगढ़, मथुरा, कासगंज, फर्रुखाबाद, नोएडा, बुलंदशहर सहित आसपास के इलाकों में 31 जनवरी तक घना कोहरा छाया रहेगा।
यह भी पढ़ें
यूपी में चार दिन कड़ाके की ठंड और शीतलहर का कहर, मौसम विभाग का बारिश का भी अलर्ट
पूर्वी यूपी के 17 जिलों में कोहरे की चेतावनी पूर्वी उत्तर प्रदेश में कानपुर, लखनऊ, महोबा, चित्रकूट, झांसी, जालौन, उरई, हमीरपुर, फतेहपुर, प्रयागराज, भदोही, वाराणसी, प्रतापगढ़, मऊ, जौनपुर, गोरखपुर और अयोध्या सहित उत्तरी तराई वाले इलाकों में भी कोहरा देखने को मिल सकता है। यह भी पढ़ें