20-21 जुलाई से पूरे यूपी में मॉनसून सक्रिय सीएसए के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि, टर्फ लाइन अभी तक मध्य भारत में थी। अब यह ऊपर की ओर बढ़ रहा है। जिस वजह से 20 जुलाई से बारिश की उम्मीद है। 21-22 जुलाई को पूरे प्रदेश में मॉनसून सक्रिय होगा। जिससे भारी बारिश के आसार बन रहे है। उत्तर प्रदेश में अभी तक अच्छी बरसात का इंतजार लोग कर रहे हैं। बारिश न होने से किसान चिंतित हैं। धान की फसल पर काफी प्रभाव पड़ा रहा है।
यह भी पढ़ें – Mausam Vibhag Alert : मॉनसून अगले 24 घंटे में होगा एक्टिव, मौसम विभाग का पूरे यूपी में झमाझम बारिश का अलर्ट उत्तराखंड में बारिश का रेड अलर्ट मौसम विभाग ने यूपी के पड़ोसी राज्य उत्तराखंड के सात जिलों के लिए 20 जुलाई को अत्यंत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। साथ ही 21 और 22 जुलाई के लिए भी पर्वतीय जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत, ऊधमसिंहनगर, बागेश्वर व पिथौरागढ़ में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका है। इसके लिए इन जिलों को ऑरेंज अलर्ट में रखा गया है। 20 के लिए देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत, उधमसिंहनगर व हरिद्वार जिलों के कुछ स्थानों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश होने के साथ कहीं कहीं अत्यंत भारी बारिश होने को लेकर रेड अलर्ट यथावत रखा गया है। शेष जिलों में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है।