अब होगी बारिश ही बारिश मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, तीन वर्ष पहले जुलाई में मानसून आया था। इस बार जून में मानसून ने दस्तक दी लेकिन बारिश नहीं हुई। ट्रफ लाइन के अपना रुख साउथ की ओर करने से उत्तर प्रदेश में बारिश का इंतजार बढ़ गया। ट्रफ लाइन की दिशा दक्षिण की ओर होने से गुजरात, महाराष्ट्र समेत कुछ अन्य प्रांतों में मूसलाधार बारिश हो रही है। ट्रफ लाइन की दिशा अब बदल रही है और उत्तर की ओर हो रही है। दिशा बदलने के कारण 19 जुलाई से झमाझम बारिश की संभावना है। लगता है कि, अब यूपी को संकट कट गया है।
यह भी पढ़ें –
Mausam Vibhag Alert : मौसम विभाग का तीन दिन बाद पूर्वी यूपी के कई जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट अब ट्रफ लाइन करेगी कमाल मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि, ट्रफ लाइन के दिशा बदलने के कारण 19 से बारिश की संभावना है। 19 जुलाई से उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में तेज बारिश की संभावना है। मानसून की ट्रफ लाइन अगर पूरी तरह से उत्तर दिशा की ओर से होकर गुजरेगी तो मूसलाधार बारिश हो सकती है।
यह भी पढ़ें –
Monsoon Update : आषाढ़ गया, अब क्या सावन भी बिना बदरा बीतेगा लखनऊ का Weather Updates शनिवार दोपहर राजधानी लखनऊ के कई हिस्सों में बारिश हुई। पर कई बार तेजी संग तो कई बार धीमी गति से बारिश हुई। लखनऊ से लगे जिले सीतापुर, लखीमपुर खीरी, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच और आसपास के जिलों में हवाओं के साथ बूंदाबांदी और हल्की बारिश हुई है। राजधानी लखनऊ का आज अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।