हवा की रफ्तार में चार किमी प्रति घंटा का इजाफा अब अगर राजधानी लखनऊ की बात करें तो सोमवार को बारिश हुई। चार मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग के अनुसार इस समय मानसूनी बारिश का मौसम बन रहा है। बंगाल की खाड़ी से नम हवाओं के आने का सिलसिला तेज हो गया है। पिछले तीन दिनों में हवा की रफ्तार में चार किमी प्रति घंटा का इजाफा हुआ है। मंगलवार को भी पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे शाम को गरज के साथ तेज बारिश का अनुमान है। मंगलवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें – Mausam Update : खुशखबर, यूपी में 26 जून को आएगा मानसून, मौसम विभाग का कई जिलों में मूसलधार बारिश का अलर्ट पश्चिमी यूपी में मानसून का इंतजार पश्चिमी यूपी को अभी मानसून बारिश के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के मुताबिक, अलीगढ़, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर मथुरा और हाथरस में गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है।