ट्रफ लाइन प्रदेश से गुजरेगी आंचलिक मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के अनुसार, 10 अगस्त तक उत्तर प्रदेश के मौसम का दिन का तापमान बढ़ेगा। कुछेक पश्चिमी जिलों में ही हल्की फुल्की बारिश होने का अनुमान है। इसके बाद ट्रफ लाइन प्रदेश से होकर फिर गुजरेगी। यह ट्रफ लाइन मध्य प्रदेश की ओर जा रही है। इससे हवा में कम दबाव का क्षेत्र उत्पन्न हो रहा है। इस वजह से सूबे के दक्षिणी हिस्सों में भारी बारिश होगी।
यह भी पढ़ें – Mausam Vibhag Alert : मौसम विभाग का अलर्ट, तीन दिन मॉनसून सक्रिय होगी झमाझम बारिश 13 जिलों में मानसून फिर देगा दस्तक जेपी गुप्ता ने आगे बताया कि, 11 अगस्त से चित्रकूट, प्रयागराज, प्रतापगढ़, फतेहपुर, कौशाम्बी, बांदा, मीरजापुर समेत हमीरपुर, जालौन, झांसी, ललितपुर, मऊ और आज़मगढ़ में मानसून फिर दस्तक देगा। जोरदार बारिश की संभावना है। इसके अलावा वाराणसी, मीरजापुर, चंदौली, सोनभद्र और भदोही में गरज चमक व आंधी के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
यह भी पढ़ें – Mausam Vibhag Alert : मौसम विभाग का 8 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट, तेज हवाएं और आकाशीय बिजली गिरने के आसार मंगल को जेठ की गर्मी का एहसास कराया यूपी में अब तक सामान्य से काफी कम बारिश हुई है। सोमवार से एक फिर तेज धूप ने उमस बढ़ा दी है। पिछले दो दिनों से तेज धूप होने से तापमान में भी काफी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। मंगलवार सुबह से ही तेज धूप ने जेठ की गर्मी का एहसास करा दिया है।
छिटपुट बारिश का अनुमान मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार, आगामी दो दिनों तक प्रदेशभर में छिटपुट बारिश होगी। अधिकतर जिलों में बिल्कुल भी बारिश न होने से तापमान बढ़ेगा। मंगलवार को लखनऊ और आसपास के जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश का अनुमान है। अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, इटावा, मैनपुरी, एटा, फिरोजाबाद, झांसी, ललितपुर, महोबा, बांदा, फतेहपुर, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, प्रयागराज, मीरजापुर, वाराणसी, चंदौली और सोनभद्र में बुधवार को हल्की बारिश होने का अनुमान है।