अक्षय कुमार पर भी बरसे बता दें कि मौलाना तौकीर रजा ने दरगाह आला हजरत स्थित अपने निवास पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अक्षय कुमार को लेकर कहा कि अभिनेता ने अपने बयान में कहा था कि हमारे इतिहास की पाठ्यपुस्तकों में सम्राट पृथ्वीराज चौहान के बारे में केवल 2-3 पंक्तियां ही हैं, लेकिन आक्रमणकारियों के बारे में बहुत कुछ उल्लेख किया गया है। हमारी संस्कृति और हमारे महाराजाओं के बारे में शायद ही कुछ भी उल्लेख किया गया हो। रजा बॉलीवुड एक्टर के इसी बयान से नाराज हैं।
ये भी पढ़ें: थम नहीं रहा ताजमहल पर विवाद, अब मुगल वंशज लेकर पहुंचे शिकायत, जानें क्या है आखिर मामला प्रेस वार्ता में ये बोले रजा इसके अलावा रजा ने भाजपा प्रवक्ता नूपुर की गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने प्रेस वार्ता में कहा कि मैंने महसूस किया कि बरेली की आवाम के दिलों में जो गुस्सा है, अगर हमने कुछ नहीं किया तो दिक्कत हो सकती है। रसूले आलम की शान में जो गुस्ताखी की गई है इसलिए अगले शुक्रवार को इस्लामिया इंटर कालेज में धरना प्रदर्शन का फैसला किया गया है।
ये भी पढ़ें: प्रेमिका ने प्रेमी से मिलने के लिए पार की सारी हदें, बांग्लादेश से तैरकर आई भारत और फिर… जेपी नड्डा को लिखा पत्र उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने जो अल्फाज इस्तेमाल किए हैं, उसने पूरी दुनिया के मुसलमानों को ठेस पहुंचाने का काम किया है। इस संबंध में हमने जेपी नड्डा को पत्र लिखा है कि उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। एक सप्ताह के अंदर अगर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो हम लोग प्रदर्शन करेंगे।