निकाय चुनाव में बीजेपी ने इस बार मुसलमानों को दिल खोलकर बांटे। बीजेपी ने 395 मुसलमानों को टिकट दिया था, जिसमें करीब 45 उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। इसके बाद से ही इस तरह की बयानबाजी शुरू हो गई है।
यह भी पढ़ें
स्पा और मसाज सेंटरों के लिए यूपी सरकार तैयारी कर रही गाइडलाइन, तेल-दवा के लिए लेना होगा लाइसेंस
मुस्लिम कौम सपा को छोड़कर एक नए तरफ चली है: रजवी
मौलाना रजवी ने कहा, “उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के जो नतीजे आए हैं। उससे हमें फक्र पड़ा। हमें मुस्लिम कौम पर फक्र है। विधानसभा चुनवा के समय हमने कहा था कि मुस्लिम कौम सपा को छोड़कर कोई नया विकल्प चुने। इस बार मेरे इस सुझाव पर मेरी कौम ने इस बार अमल किया है। रजवी ने कहा, “हमारी कौम सपा को छोड़कर एक नए तरफ चल निकली है। इसके नतीजे हर जगह बहुत अच्छे आए हैं। आने वाले लोकसभा के चुनाव में भी सपा के खिलाफ इस तरह से मुहीम चलती रहेगी। 2024 आते आते सपा हाफ हो जाएगी। उन्होने कहा कि हमारी लड़ाई मुस्लिम मसाइल है। जिसपर अखिलेश यादव खामोश रहते हैं। अब तो उनकी बहुत सारी चीजों से साबित हो गया है कि हिंदू की राह पर चल रहे हैं।
मुस्लिमों को बंधुवा मजदूर समझते आए हैं अखिलेश
उन्होंने आगे कहा कि अखिलेश यादव अभी तक मुसलमानों को बंधवा मजदूर समझते रहे हैं। लेकिन चुनाव के नतीजे से साफ हो गया है कि मुस्लिम कौम अब अखिलेश यादव के बंधवा मजदूर नहीं हैं। हमने सपा का जो टैग था वो उतार दिया है।” हालांकि, मौलाना रिजवी पहले भी पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ कर चर्चा में आए थे।
उन्होंने आगे कहा कि अखिलेश यादव अभी तक मुसलमानों को बंधवा मजदूर समझते रहे हैं। लेकिन चुनाव के नतीजे से साफ हो गया है कि मुस्लिम कौम अब अखिलेश यादव के बंधवा मजदूर नहीं हैं। हमने सपा का जो टैग था वो उतार दिया है।” हालांकि, मौलाना रिजवी पहले भी पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ कर चर्चा में आए थे।
यह भी पढ़ें