scriptUP Politics: मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बोले, अखिलेश चल रहे हिंदुत्व की राह पर, मुसलमान किसी के बंधुवा मजदूर नहीं | Maulana Shahabuddin Razvi said Akhilesh understood Muslims | Patrika News
लखनऊ

UP Politics: मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बोले, अखिलेश चल रहे हिंदुत्व की राह पर, मुसलमान किसी के बंधुवा मजदूर नहीं

UP Politics: मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने सपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मुसलमान कौम पर हमें फक्र है। चुनाव के नतीजे बताते हैं कि मुसलमान किसी के बंधवा मजदूर नहीं है।

लखनऊMay 18, 2023 / 01:59 pm

Anand Shukla

maulana.jpg

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बोले- “हमने सपा का जो टैग था वो उतार दिया है।”

UP Politics: निकाय चुनाव में सपा को करारी हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद से अब जुबानी जंग जारी है। इस सिलसिले में मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से चुनाव के नतीजे से साफ हो गया है कि मुस्लिम कौम अखिलेश यादव के बंधुवा मजदूर नहीं है।
निकाय चुनाव में बीजेपी ने इस बार मुसलमानों को दिल खोलकर बांटे। बीजेपी ने 395 मुसलमानों को टिकट दिया था, जिसमें करीब 45 उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। इसके बाद से ही इस तरह की बयानबाजी शुरू हो गई है।
यह भी पढ़ें

स्पा और मसाज सेंटरों के लिए यूपी सरकार तैयारी कर रही गाइडलाइन, तेल-दवा के लिए लेना होगा लाइसेंस


मुस्लिम कौम सपा को छोड़कर एक नए तरफ चली है: रजवी
मौलाना रजवी ने कहा, “उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के जो नतीजे आए हैं। उससे हमें फक्र पड़ा। हमें मुस्लिम कौम पर फक्र है। विधानसभा चुनवा के समय हमने कहा था कि मुस्लिम कौम सपा को छोड़कर कोई नया विकल्प चुने। इस बार मेरे इस सुझाव पर मेरी कौम ने इस बार अमल किया है।

रजवी ने कहा, “हमारी कौम सपा को छोड़कर एक नए तरफ चल निकली है। इसके नतीजे हर जगह बहुत अच्छे आए हैं। आने वाले लोकसभा के चुनाव में भी सपा के खिलाफ इस तरह से मुहीम चलती रहेगी। 2024 आते आते सपा हाफ हो जाएगी। उन्होने कहा कि हमारी लड़ाई मुस्लिम मसाइल है। जिसपर अखिलेश यादव खामोश रहते हैं। अब तो उनकी बहुत सारी चीजों से साबित हो गया है कि हिंदू की राह पर चल रहे हैं।

मुस्लिमों को बंधुवा मजदूर समझते आए हैं अखिलेश
उन्होंने आगे कहा कि अखिलेश यादव अभी तक मुसलमानों को बंधवा मजदूर समझते रहे हैं। लेकिन चुनाव के नतीजे से साफ हो गया है कि मुस्लिम कौम अब अखिलेश यादव के बंधवा मजदूर नहीं हैं। हमने सपा का जो टैग था वो उतार दिया है।” हालांकि, मौलाना रिजवी पहले भी पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ कर चर्चा में आए थे।
यह भी पढ़ें

UP Politics: अखिलेश के गढ़ मैनपुरी में सपा की हार पर शिवपाल यादव की आई पहली प्रतिक्रया, जानें क्या कहा?

Hindi News / Lucknow / UP Politics: मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बोले, अखिलेश चल रहे हिंदुत्व की राह पर, मुसलमान किसी के बंधुवा मजदूर नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो