उत्तराखंड के रामनगर क्षेत्र में स्थित विश्व प्रसिद्ध गर्जिया देवी मंदिर परिसर में सोमवार दोपहर बाद अचानक आग लग गई। जब तक कोई कुछ समझ पाता, तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया। बताया जा रहा है कि इसमें दो दर्जन से ज्यादा दुकानें स्वाहा हो गईं। आग लगने से भक्तों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। सभी भक्त सुरक्षित बताए जा रहे हैं। वहीं हादसे में मंदिर के आसपास स्थित दुकानों को भी नुकसान पहुंचा है। अधिकारी मौके पर डटे हैं।