scriptउत्तराखंड के गर्जिया देवी मंदिर में लगी भीषण आग, दो दर्जन से ज्यादा दुकानें स्वाहा | Massive fire broke out in Garjiya Devi temple in Ramnagar uttrakhand | Patrika News
लखनऊ

उत्तराखंड के गर्जिया देवी मंदिर में लगी भीषण आग, दो दर्जन से ज्यादा दुकानें स्वाहा

Fire in Garjia Devi Temple: उत्तराखंड के रामनगर स्थित गर्जिया देवी मंदिर में भीषण आग लग गई। इसमें मंदिर के नीचे स्थित लगभग दो दर्जन से ज्यादा दुकानें जलकर राख हो गईं।

लखनऊApr 08, 2024 / 05:00 pm

Vishnu Bajpai

garjiya_devi_temple_uttrakhand.jpg

उत्तराखंड के रामनगर स्थित गर्जिया देवी मंदिर में लगी भीषण आग।

Fire in Garjia Devi Temple Ramnagar: उत्तराखंड के रामनगर में स्थित विश्व प्रसिद्ध गर्जिया देवी मंदिर में सोमवार को आग लग गई। इस दौरान मंदिर के नीचे स्थित दो दर्जन से ज्यादा दुकानें जलकर राख हो गईं। फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। हादसे के दौरान मंदिर परिसर में अफरातफरी का माहौल हो गया। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
garjiya_devi_temple_ramnagar.jpg

उत्तराखंड के रामनगर क्षेत्र में स्थित विश्व प्रसिद्ध गर्जिया देवी मंदिर परिसर में सोमवार दोपहर बाद अचानक आग लग गई। जब तक कोई कुछ समझ पाता, तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया। बताया जा रहा है कि इसमें दो दर्जन से ज्यादा दुकानें स्वाहा हो गईं। आग लगने से भक्तों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। सभी भक्त सुरक्षित बताए जा रहे हैं। वहीं हादसे में मंदिर के आसपास स्थित दुकानों को भी नुकसान पहुंचा है। अधिकारी मौके पर डटे हैं।

Hindi News / Lucknow / उत्तराखंड के गर्जिया देवी मंदिर में लगी भीषण आग, दो दर्जन से ज्यादा दुकानें स्वाहा

ट्रेंडिंग वीडियो