पूछताछ जारी एटीएस की रिमांड पर चल रहे मोहम्मद उमर गौतम और काजी जहांगीर आलम से पूछताछ में मिलने वाली जानकारी भी तत्काल पुष्टि कराई जा रही है। धर्मांतरण के लिए ‘साफ्ट टारगेट’ माने जाने वाले वर्गों तक इनकी पहुंच के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। नोएडा और दिल्ली में काम करने वाली संस्थाएं पहले से एटीएस की जांच के दायरे में हैं।
नोएडा में चल रहे मूक बधिर बच्चों के स्कूल के बारे में पूरी जानकारी जुटा ली गई है। इस मामले पर एनआईए भी नजर बनाए हुए है। माना जा रहा है कि इस बारे में जल्द ही फैसला हो सकता है। एटीएस की एफआईआर के आधार पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की दिल्ली इकाई पहले ही केस दर्ज कर चुकी है। धर्मांतरण के नाम पर होने वाली विदेशी फंडिंग की छानबीन भी जारी है। कई एनजीओ पर भी नजर रखी जा रही है। इसके अलावा हवाला से भी पैसे आने जाने की जानकारी हासिल हुई है। इसकी भी जांच की जा रही है। इस कार्य में सहयोग देने के के कारण चिह्नित संस्थाओं और व्यक्तियों को भी जांच के दायरे में रखा गया है।