लाल रंग का बड़ा तारा आएगा नजर
एरीज के वैज्ञानिक डॉ. शशिभूषण के मुताबिक 12 जनवरी को मंगल ग्रह लाल रंग में किसी भी तारे से बड़ा दिखाई देगा। इसके कारण नग्न आंखों से भी मंगल ग्रह की आसानी से पहचान लोग कर सकेंगे। बताया कि 12 जनवरी को वह उलट अवस्था यानी अपोजिशन में होगा और पूरी रात नजर आएगा। अपोजिशन स्थिति का मतलब पश्चिम में सूर्य अस्त हो रहा होगा तो पूर्व में मंगल का उदय होता दिखेगा। अपोजिशन के दौरान मंगल, पृथ्वी और सूर्य एक सीध में नजर आएंगे। ये भी पढ़ें-Rain alert:सात जिलों में छह जनवरी से बारिश की चेतावनी, बढ़ेंगी दुश्वारियां