वरिष्ठ व्यापारी नेता सुरेंद्र सनेजा के प्रस्ताव पर फैसला लिया गया कि शुक्रवार सात मई तक कानपुर के बाजार बंद रहेंगे। व्यापारी नेता प्रदीप गुप्ता और ओमकार अग्रवाल ने कहा कि 50 ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था कर व्यापारियों की मदद के लिए की जाएगी। अनूप शुक्ला ने 50 बेड ऑक्सीजन सुविधा समेत एक गेस्ट हाउस में बनाने का प्रस्ताव रखा है। इसके साथ ही व्यापारी संगठन ने शिकायत की है कि अधिकारियों को फोन करने पर जवाब नहीं मिलता। प्रस्ताव में ये बात भी शामिल की गई है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अधिकारियों के फोन न उठाने की जानकारी दी जाएगी।