लखनऊ

राजधानी में दर्जन भर स्ट्रीट डाग्स की मौत, 12 को जहर देकर मारने की आशंका

राजधानी लखनऊ में दो दर्जन स्ट्रीट डाग्स बेहोशी की हालत में मिले। इन डाग्स को जहर देकर मारने की आशंका जताई गई है।

लखनऊJun 21, 2022 / 09:51 am

Karishma Lalwani

Dogs File Photo

राजधानी लखनऊ में दर्जनभर स्ट्रीट डाग्स के मरने की खबर सामने आई है। मड़ियांव स्थित सीतापुर रोड स्थित पलटन छावनी में एक ही वक्त में दर्जनभर कुत्तों ने दम तोड़ दिया। कई अन्य अधमरी अवस्था में मिले जिन्हें आसपास के पशु चिकित्सालय भर्ती कराया गया। पुलिस इस मामले में अधिवक्ता ऋचा सिंह की तरफ से पशु क्रूरता अधिनियम व आईपीसी की धारा 429 के तहत एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। मरे हुए सभी स्ट्रीट डाग्स के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। आगे की कार्रवाई इसी आधार पर होगी।
बेसुध मिले 12 स्ट्रीट डाग्स

पलटन छावनी इलाके की निवासी अधिवक्ता ऋचा सिंह के अनुसार जब वह मार्निंग वाक के लिए निकलीं, तब उन्हें पार्क में 12 स्ट्रीट डाग्स बेसमझ व बेहोश अवस्था में मिले। इनमें से सात की मौत हो चुकी थी और कई अन्य मरने की कगार पर मिले। उनकी सांसें चल रही थीं लेकिन बाडी मूवमेंट नहीं था। कई के मुंह से फेन निकल रहा था।
यह भी पढ़ें – यूपी में डॉग्स के लिए फूडकोर्ट, स्विमिंग पूल जैसी सुविधाओं वाले 5 करोड़ के डॉग पार्क बनाने की तैयारी, अखिलेश ने ‘गुल्लू’ के लिए पूछे ये सवाल

देर से पहुंचे नगर निगम कर्मी

इस दौरान ऋचा ने आसपास के लोगों की मदद से नगर निगम कर्मी व पशु चिकित्सक को बुलाने का प्रयास किया। लेकिन कोई वक्त पर नहीं पहुंचा लिहाजा कई और ने दम तोड़ दिया। ऋचा के मुताबिक कुल 12 स्ट्रीट डाग्स बेसुध मिले थे जिसमें से सात की मौत हो चुकी थी।
जहर देकर मारने की कोशिश

स्थानीय लोगों ने इन स्ट्रीट डाग्स को जहर देकर मारने की आशंका जताई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Lucknow / राजधानी में दर्जन भर स्ट्रीट डाग्स की मौत, 12 को जहर देकर मारने की आशंका

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.