राजधानी लखनऊ में दर्जनभर स्ट्रीट डाग्स के मरने की खबर सामने आई है। मड़ियांव स्थित सीतापुर रोड स्थित पलटन छावनी में एक ही वक्त में दर्जनभर कुत्तों ने दम तोड़ दिया। कई अन्य अधमरी अवस्था में मिले जिन्हें आसपास के पशु चिकित्सालय भर्ती कराया गया। पुलिस इस मामले में अधिवक्ता ऋचा सिंह की तरफ से पशु क्रूरता अधिनियम व आईपीसी की धारा 429 के तहत एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। मरे हुए सभी स्ट्रीट डाग्स के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। आगे की कार्रवाई इसी आधार पर होगी।
बेसुध मिले 12 स्ट्रीट डाग्स पलटन छावनी इलाके की निवासी अधिवक्ता ऋचा सिंह के अनुसार जब वह मार्निंग वाक के लिए निकलीं, तब उन्हें पार्क में 12 स्ट्रीट डाग्स बेसमझ व बेहोश अवस्था में मिले। इनमें से सात की मौत हो चुकी थी और कई अन्य मरने की कगार पर मिले। उनकी सांसें चल रही थीं लेकिन बाडी मूवमेंट नहीं था। कई के मुंह से फेन निकल रहा था।