लखनऊ

Anil Dujana Encounter: कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना के गैंग में कई नाम आए सामने, सुंदर ने इंदिरा गांधी को दी थी धमकी

Anil Dujana Encounter: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना के एनकाउंटर के बाद उसके गैंग में सक्रिय सदस्यों के नाम सामने आए हैं। जेल में रहने के दौरान यही सदस्य अनिल दुजाना के इशारों पर वारदातों को अंजाम देते थे।

लखनऊMay 05, 2023 / 12:15 pm

Vishnu Bajpai

Anil Dujana Encounter: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना के एनकाउंटर के बाद उसके गैंग में सक्रिय सदस्यों के नाम सामने आए हैं। जेल में रहने के दौरान यही सदस्य अनिल दुजाना के इशारों पर वारदातों को अंजाम देते थे। मेरठ एसटीएफ ने प्रेस नोट में बताया है कि अनिल दुजाना की कमाई और खर्चे की देखरेख का काम प्रधान चंद्रपाल निवासी बंबावड़ करता है और एक वकील उसे संभालते हैं। दुजाना गांव के मनोज सरपंच, रणपाल दुजाना, अनुज, बबलू, खिज्जू, हरेंद्र प्रधान सानू, सुनील निवासी दुजाना उसकी मदद करते हैं।
मुन्ना बजरंगी और मुकीम काला गैंग से मिलकर फैलाई दहशत
पुलिस सूत्रों का कहना है कि साल 2008 में दिल्ली की तिहाड़ जेल में अनिल दुजाना गैंग के गुर्गे उमेश पंडित निवासी लोनी के संपर्क में सहारनपुर निवासी कुछ लड़के थे।
यह भी पढ़ें

कभी सुंदर भाटी को अपना आदर्श मानता था अनिल दुजाना, ‌जानिए फिर क्यों बन गया जानी-दुश्मन?

इन लड़कों ने अनिल दुजाना की मुलाकात मुकीम काला, सादर तितोरा समेत कई बदमाशों से करा दी। इसके बाद मुकीम काला अनिल दुजाना गैंग के कहने पर हत्या और लूटपाट करने लगा। अनिल दुजाना बुलंदशहर जेल में रहते हुए उमेश पंडित और विक्की सुनहरा के संपर्क में आया।
मुन्ना बजरंगी ने की थी अनिल दुजाना की मदद
विकी ने मुन्ना बजरंगी से मुलाकात कराई। जिसके बाद दिल्ली में रेलवे के सरकारी ठेके लेने में मुन्ना बजरंगी ने अनिल दुजाना की मदद की। अनिल ने दिल्ली रेलवे में ठेके अपने परिचितों के नाम पर लिए थे। मुजफ्फरनगर जेल में अनिल दुजाना ने कर्नल गिरी परीक्षितगढ़, नीरज मेरठ, बागपत के ज्ञानेंद्र ढाका समेत दर्जनों बड़े बदमाशों को अपने गैंग में शामिल कर लिया था।
यह भी पढ़ें

पश्चिमी यूपी का छोटा शकील था कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना, अयोध्या कारागार में काटे थे दस माह

तिहरे हत्याकांड में पकड़ा गया था अनिल, पलटवार में भाई का मर्डर
सूत्रों ने बताया कि जनवरी 2012 में अनिल तिहरे हत्याकांड में पकड़ा गया था। इसके बाद वह जेल से अपना गैंग चलाने लगा। इसमें रणदीप भाटी और अमित कसाना उसकी मदद करते थे। वह जेल से ही मर्डर और रंगदारी की साजिशों को अंजाम देने लगा। सुंदर भाटी गैंग ने जनवरी 2014 दुजाना के घर पर हमला कर दिया।
ताबड़तोड़ फायरिंग में उसके भाई जयभगवान की मौत हो गई। अनिल के पिता ने सुंदर भाटी समेत आठ लोगों को इसमें नामजद कराया। दुजाना गैंग ने इसका बदला लेने के लिए सुंदर के गुर्गे राहुल का मर्डर कर दिया।
यह भी पढ़ें

खुल गया आसमान, गर्मी का असर बढ़ा, 15 मई तक इन शहरों में बारिश का अनुमान

दुजाना गांव के कुख्यात सुंदर ने इंदिरा गांधी को दी थी धमकी
दुजाना गांव कभी कुख्यात सुंदर नागर उर्फ सुंदर डाकू के नाम से जाना जाता था। 70 और 80 के दशक में सुंदर का दिल्ली-एनसीआर में खौफ था। उसने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी तक को जान से मारने की धमकी दे दी थी। इसी दुजाना गांव का अनिल नागर उर्फ अनिल दुजाना है।

Hindi News / Lucknow / Anil Dujana Encounter: कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना के गैंग में कई नाम आए सामने, सुंदर ने इंदिरा गांधी को दी थी धमकी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.