लखनऊ

प्रदेश में तेजी से घट रहे कोरोना संक्रमण के मामले, पिछले 24 घण्टों में मात्र 68 नये केस

पिछले 24 घण्टों में उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 68 नये मामले आये हैं। प्रदेश में अब तक कुल 10,61,39,522 सैम्पल की जांच की गयी हैं। उन्होंने बताया कि विगत 24 घण्टों में 101 लोग तथा अब तक कुल 20,45,193 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं।

लखनऊMar 14, 2022 / 08:23 pm

Vivek Srivastava

प्रदेश में तेजी से घट रहे कोरोना संक्रमण के मामले, पिछले 24 घण्टों में मात्र 68 नये केस

उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले बेहद तेजी से कम हो रहे हैं। नय आँकड़ों के मुताबिक प्रदेश में पिछले 24 घण्टों में मात्र 68 कोरोना के नये केस सामने आये हैं। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने आज बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,10,192 सैम्पल की जांच की गयी। कोरोना संक्रमण के 68 नये मामले आये हैं। प्रदेश में अब तक कुल 10,61,39,522 सैम्पल की जांच की गयी हैं। उन्होंने बताया कि विगत 24 घण्टों में 101 लोग तथा अब तक कुल 20,45,193 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं। उन्होने बताया कि प्रदेश में कोरोना के कुल 1,278 एक्टिव मामले है।
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में कल 13 मार्च, 2022 को एक दिन में 1,58,668 वैक्सीन की डोज दी गयी है। उन्होने बताया कि प्रदेश में कल तक 18 वर्ष से अधिक लोंगों को कुल पहली डोज 15,24,58,775 तथा दूसरी डोज 12,05,28,857 दी गयी।
यह भी पढ़ें

Corona Update: फिर डराने लगे कोरोना के बढ़ते मामले, यहाँ लगाया गया लॉकडाउन

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा ने बताया कि 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग को कल तक कुल पहली डोज 1,28,85,578 तथा दूसरी डोज 63,00,479 दी गयी है।

यह भी पढ़ें

कश्मीर फाइल्स पर बोले रामविलास वेदांती – फिल्म में जो दिखाया गया हकीकत में उससे भी भयावह थे दृश्य

आपको बता दें कि सरकारी आँकड़ों के मुताबिक कल यानि रविवार तक 23,35,328 प्रीकॉशन डोज दी गयी है। उन्होंने बताया कि कल तक कुल मिलाकर 29,45,09,017 वैक्सीन की डोज दी गयी है।
यह भी पढ़ें

आम आदमी को फिर लगा महंगाई का झटका, मैगी-कॉफी समेत कई सामान हुए महंगे, देखिये लिस्ट

Hindi News / Lucknow / प्रदेश में तेजी से घट रहे कोरोना संक्रमण के मामले, पिछले 24 घण्टों में मात्र 68 नये केस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.